Hindi

पुलवामा अटैक: “कपिल शर्मा शो” में सिद्धू की जगह लेने पर अर्चना पूरन सिंह ने दिया ये बयान

गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama attack) पर नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान से हर जगह हंगामा मच गया था। दरअसल, सिद्धू ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा था, “कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं? उन्होंने यह भी कहा था कि यह हमला कायरता की निशानी है और वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हिंसा की हमेशा निंदा होनी चाहिए और जिनकी गलती है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”

 

सिद्धू के इस बयान से कई लोग खफा हो गए थे और सभी उन्हें शो से बार निकालने की मांग कर रहे थे। इसी बीच ये खबर सामने आई थी कि सिद्धू को शो से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह शो में नजर आ सकती हैं। इस खबर पर अर्चना का रिएक्शन भी आ चुका है।

https://www.instagram.com/p/Btu_RgHH64o/?utm_source=ig_embed

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अर्चना ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने शो के दो एपिसोड शूट किए हैं। लेकिन अभी वो टेंपररी ही इस शो का हिस्सा बनेंगी। ये एपिसोड 9 और 13 फरवरी को शूट किए गए थे। लेकिन अभी वो शो में सिद्धू की जगह लेगीं या नहीं ये कंफर्म नहीं हुआ है।

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग #बायकॉटसिद्धू के जरिए सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से बाहर करने की मांग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर ये हैशटैग तेजी से ट्रेंड करने लगा था। पढ़ें लोगों के ट्वीट्स-

Show More

Related Articles

Back to top button