News & Gossip

अब म्यूजिक वीडियो में दिखाई देगा अरलीन उपासना का जलवा

रैम्प पर मचलती हुई दर्शकों को दीवाना बना देने वाली पूर्व मिस कोलकाता अब एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में बिल्कुल ही नये अंदाज में जलवानशीं हुई दिखाई पड़ेंगी।

रैम्प की रानी और मॉडलिंग की मल्लिका अरलीन उपासना (arlin Upasana) ने बॉलीवुड में प्रवेश के अपने रास्ते तलाश लिए हैं, मुख्य द्वार पर दस्तक दे दी है। उपासना कई स्थापित ब्रांड्स की मॉडल रही है। देश ही नहीं, सरहद पार भी कई देशों के रैम्प पर वह अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।

यह सब बचपन का सपना था कि वह भी पोपुलर हीरोइन बने। उपासना की ये इच्छा बचपन से ही कुलांचे भरने लगी थी। लेकिन, धुन की पक्की इस खूबसूरत नौयवना ने अपनी साध पूरी करने के लिए जी तोड़ परिश्रम किया।

मिस कोलकाता सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल हुई और विजयिनी हुई। उपासना को गीत संगीत से भी लगाव है। अलबम के रिलीज होने के बाद यह निर्णय किया जायेगा कि आगे क्या करना है। कुछ फिल्मों के बारे में भी बातें चल रही हैं। लेकिन, उपासना कुछ भी नहीं करेगी। आगेे कुुुछ और भी अलबम करेेंगी। हो सकता है, अगले अलबम का गाना भी वह स्वयं ही गाए।

Show More

Related Articles

Back to top button