Hindi

अमिताभ और जया बच्चन की 45 वेडिंग एनिवर्सरी, अभिषेक ने दी बधाई.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को सबसे बेस्ट जोड़ी माना जाता है, दोनों को आदर्श  कपल्स के रूप  में देखा जाता है. 3 जून को अमिताभ बच्चन और जया भादुरी की शादी को 45 साल हो गये हैं.

इस अवसर पर अभिषेक बच्चन ने अपने माता पिता को बधाई दी.अभिषेक ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की.

https://www.instagram.com/p/BjjXr7KDaYe/?utm_source=ig_embed

इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘मैं कामना करता हूं कि आप दोनों अगले 45 साल तक यूं ही हंसते रहें, और ऐसे ही प्यार  से रहें. 45 वीं विवाह वर्षगांठ की बधाई मां-पा. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.’

ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अभिमान’ की रिलीज से ठीक पहले अमिताभ जया विवाह बंधन में बंध गये थे.

रविवार को अमिताभ बच्चन ने भी अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने प्रशंसकों और समर्थकों को उनकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, “फूल और  शुभकामनाएं के कार्ड  हमारे घर की शोभा बढ़ा रहे है… हमारे विवाह की वर्षगांठ, तीन जून 1973…, …. 45 साल पूरे.’

अमिताभ  बच्चन ने यह भी बताया कि वह अपने विवाह की वर्षगांठ नहीं मना पायेंगे क्योंकि जया बच्चन अपने किसी काम से से इस वक़्त मुंबई में नही है.

Show More

Related Articles

Back to top button