Hindi

2017 में शुरू हुए ये टीवी शोज़ एक साल भी नही चल सके इसी साल हुए बंद

यूं तो छोटे पर्दे पर हर महीने ही कोई ना कोई नया सीरियल दस्तक देता है कई बार एक साथ कई टीवी शोज़ शुरू होते है कुछ सालों साल चलते हैं तो कुछ शुरू होते ही खत्म हो जाते हैं आईए जानते हैं साल 2017 के ऐसे ही कई टीवी शोज़ के बारे में जो शुरू होने के कुछ समय बाद ही बंद हो गए।

पहरेदार पिया की (17 जुलाई से 28 अगस्त)

सोनी टीवी पर इसी साल जुलाई में शुरू हुआ शो पहरेदार पिया की , के कंटेंट को लेकर फिल्मी सितारों समेत लाखों की संख्या में दर्शकों नें पेटीसन साइन किया और सूचना प्रसारण मंत्रालय से इस शो को बंद करने की मांग की जिसके बाद शो मेकर्स को इस शो को अगले ही महीने बंद करना पड़ा।

इस प्यार को क्या नाम दूं-3(  3 जुलाई से 6 अक्टूबर)

स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो इस प्यार को क्या नाम दूं का तीसरा सीज़न भी इसी साल जुलाई में शुरू हुआ  इस शो के साथ काफी लंबे समय बाद अरनव सिंह रायजादा का किरदार निभा चुके वरूण सोबती एक बार फिर से टीवी स्क्रीन पर दिखाई दिए लेकिन अफसोस वरूण के अदभय सिंह रायजादा का किरदार दर्शकों को कुछ खास पसंद नही आया और खराब टीआरपी के चलते इसी साल अक्टूबर में इस शो को बंद करना पड़ा।

कोई लौट के आया है ( 25 फरवरी से 18 जून)

इसी साल स्टार प्लस के शो कोई लौट के आया है का आगाज़ भी हुआ था शो के कंटेंट को लेकर लगा था की दर्शकों को ये शो पसंद आएगा लेकिन अफसोस फरवरी में शुरू हुआ ये शो जून में ही ऑफ एयर हो गया।

दिल बोले ओबेरॉय ( 13 फरवरी से 7 जुलाई)

इसी साल स्टार प्लस पर इश्कबाज़ का स्पिन ऑफ दिल बोले ओबेरॉय भी शुरू हुआ जिसने बेहद कम वक्त में ही टीआरपी रेटिंग्स में कई बड़े शोज़ को पीछे छोड़ दिया लेकिन शो मेकर्स को एक साथ एक ही शो के दो -दो काम की वजह से इसका बजट और स्टार कास्ट की फीस दोनों काफी महंगा पड़ रहा था जिस वजह से इस शो को भी बंद करना पड़ा जुलाई में ही ये शो भी बंद हो गया।

क्या कसूर था अमला का (3 अप्रैल 2017 से 30 सितंबर)

स्टार प्लस पर शुरू हुआ शो क्या कसूर है अमला का फेमस इरानी शो ‘फत्मागुल’ का रीमेक था। 3 अप्रैल को शुरू हुआ ये शो सितंबर को बंद हो गया। इनके अलावा आरंभ, चंद्रकांता,लव का है इंतज़ार जैसे टीवी शोज़ भी इसी साल शुरू हुए और कुछ ही समय में बंद हो गए।

आरंभ ( 24 जून से 10 सितंबर)

आरंभ का भी आरंभ से पहले ही हो गया अंत

लव का है इंतजार (15 मई से 30 सितंबर)

मोह मोह के धागे ( 21 मार्च से 18 अगस्त)

शेर-ए-पंजाब : महाराजा रंजीत सिंह (20 मार्च से 21 जुलाई)

 

जाट की जुगणी ( 3 अप्रैल से 13 जुलाई)

Related Articles

Back to top button