News & Gossip

जब अक्षय की बहन को हुआ अपने से 15 साल बड़े लड़के से प्यार, जाने तब अक्षय ने क्या किया ?

बॉलीवुड में प्यार होना आम बात है और उससे भी ज्यादा आम बात है ब्रेकअप होना. यह साफ़ है की आज कल तरक्की देखकर प्यार होता है, अगर हम किसी फिल्ड में तरक्की नहीं कर रहे है तो हमें प्यार करने वाला भी हमें छोड़कर निकल जाएगा. खैर आज मैं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के बारें में चर्चा कर रहा हूँ, हाल ही में उनकी बहन ने एक खुलासा किया है की जब उन्हें अपने से 15 साल बड़ी उम्र के लड़के से प्यार हुआ तो अक्षय ने क्या किया ?

हाल ही में शेयर किया है वीडियो – अक्षय कुमार की बहन अलका हिरानंदनी ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने रक्षाबंधन की बधाई दी है. उन्होंने इस वीडियो में बताया है की अक्षय की तरफ से उन्हें सबसे बड़ा गिफ्ट क्या मिला है.

अक्षय हो गये थे बहन से नाराज – वैसे तो हर कोई अपनी बहन से प्यार करता है पर कभी कभी समय ऐसा आ जाता है की हम चाहते हुए भी अपनी बहनों से नाराज हो जाते हैं. ऐसा बहुत से भाइयों के साथ होता है तो अक्षय कहां बचने वाले थे.

नहीं चाहते थे बहन को खोना – अक्षय की बहन ने बताया की जब मुझे सुरेन्द्र से प्यार हुआ और भाई को पता चला तब वो बहुत गुस्सा हुए थे. उनके गुस्से का कारण था की सुरेन्द मुझसे 15 साल बड़ा था. अलका के अनुसार भाई का नाराज होना सही था क्योंकि वो मुझे खोना नहीं चाहते थे.

आखिर में मान गये भाई – अलका ने बताया की पूरा परिवार मान गया था पर अक्षय नहीं मान रहे थे. इन्हें मनाने के लिए पुरे परिवार ने उनसे बात की और आखिर में भाई ने हमें अनुमति दे ही दी थी. और आज मैं अपने उस फैंसले से बहुत खुश हूँ.

अक्षय की बहन ने बताई और भी बातें – अक्षय की बहन ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के बारें में अनेक बाते बताई थी. इतना ही नहीं उन्होंने बताया की पहले तो अक्षय ने सख्ती दिखाई थी क्योंकि सुरेन्द्र की पहले भी शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी थे, तो वो नहीं चाहते थे की मैं ऐसे इंसान के साथ रहूँ, पर अब सब कुछ ठीक है. आज मैं और सुरेन्द्र सब खुश है.

Show More

Related Articles

Back to top button