Hindi

जाने क्यों जॉनी डेप ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ से 15 साल बाद हुए बाहर !

पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फ्रेंचाइजी में जैक स्पैरो का लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर जॉनी डेप को बाहर कर दिया गया है. डिजनी स्टूडियो फ्रेंचाइजी के भविष्य को लेकर कुछ बड़े फैसले लेने जा रही है.

जॉनी डेप पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के साथ पिछले 15 सालों से जुड़े थे. वे इस सीरीज की सभी पांच फिल्मों में जैक स्पैरो के लीड रोल में नजर आए. माना जा रहा है कि पिछली फिल्म ‘डेड मैन टेल नो टेल्स’ के कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से ये निर्णय लिया गया है.

फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर स्टुअर्ट बिएटी ने जॉनी डेप के फ्रेंचाइजी से बाहर होने की आधिकारिक घोषणा की. स्टुअर्ट ने कहा- ”मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी के साथ डेप का सफर शानदार रहा. डेप ने उस किरदार को अपना बना लिया. डेप के करियर का ये अब तक का सबसे पॉपुलर किरदार रहा. पूरी दुनिया में लोग उन्हें इस किरदार की वजह से प्यार करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा- ”इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वे आगे अपने करियर में क्या करेंगे. उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन ही रहेगी और वे स्पैरो की वजह से याद किए जाएंगे. मेरे हिसाब से जैक स्पैरो एक विरासत है. ये इकलौता ऐसा किरदार है जिसे उन्होंने पांच बार प्ले किया है.”

साल 2003 में इस सीरीज की पहली फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म ने विश्वभर में जोरदार कमाई की थी और खासी लोकप्रियता हासिल की थी. 2017 में फिल्म का पिछला भाग रिलीज हुआ था. फिल्म ‘डेड मैन टेल नो टेल्स’ बाकी फिल्मों जैसा असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई थी.

Related Articles

Back to top button