जाने अक्षय कुमार ने की मोदी सरकार के किस मंत्री की तारीफ़, भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उठाया यह क़दम
नरेंद्र मोदी सरकार में खेल और युवा मामलों के राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने एक ऐसा काम किया है, जिसकी तारीफ़ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी कर रहे हैं.
Your efforts in this direction are praise-worthy @Ra_THORe ji…a commendable step to remove corruption from the roots and take the Sports of this country to new and deserving heights. Extremely proud of you. https://t.co/pRDFl4nb5n
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 18, 2019
राज्यवर्द्धन राठौर ने खेलों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कुछ कड़े क़दम उठाते हुए खेल विभाग और खेल मंत्रालय के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के नाम एजेंसी को दे दिये हैं ताकि उनके ख़िलाफ़ जांच की जा सके। राठौर ने अपना एक वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार होने का नाते, हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसीलिए जब हमें पता चला कि खेल व युवा मंत्रालय के विभागों में कुछ भ्रष्ट अधिकारी हैं तो हमने इसकी जानकारी एजेंसीज़ को दे दी। उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है। राठौर ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के लिए ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर हम चलते रहेंगे। सरकार के इस क़दम की तारीफ़ करते हुए अक्षय ने लिखा- ”इस दिशा में आपके प्रयास सहाहनीय हैं। भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने के लिए यह प्रशंसनीय क़दम है, जिससे इस देश में खेलों को एक नई ऊंचाई मिलेगी। हमें आप पर गर्व है।”
बताते चलें कि अक्षय ख़ुद एक स्पोर्ट्स प्रेमी हैं और बॉलीवुड में उनके इसी प्रेम की वजह से उन्हें खिलाड़ी कहा जाता है। मार्शल आर्ट्स और ताइक्वांडो जैसे खेलों को सपोर्ट करने के लिए अक्षय प्रतियोगिताएं करवाते रहे हैं। राज्यवर्द्धन राठौर के साथ अक्षय पहले भी खेलों की बेहतरी के लिए एसोशिएट होते रहे हैं। अक्षय के साथ मिलकर राठौर ने एक फिटनेस अभियान शुरू किया था, जिसमें वर्कआउट का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था राजनीतिक भ्रष्टाचार की लड़ाई अक्षय कुमार पर्दे पर अपनी फ़िल्म ‘गब्बर इज़ बैक’ के ज़रिए लड़ चुके हैं।