BollywoodHindiNews & Gossip

‘जहरीली नागिन’ की इन अदाओं के आप भी दीवाने हो जाओगे, देखें तस्वीरें

टीवी जगत में आज एक ही सीरियल की चर्चा हो रही है ‘नागिन’ अब इसी का दूसरा भाग टीवी पर चल रहा है। इस शो में अगर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है तो वो है अदा खान जो इस सीरियल में जहरी नागिन का रोल निभा रही है। अदा खान ने बहुत ही कम समय में बहुत अच्छी पहचान बना ली है। वैसे ‘नागिन-2 ’ सीरियल में इनका रोल बहुत अलग है, पहले भाग में अदा खान बहुत अच्छी नागिन के रूप में दिखाई दी थी पर अब इनका रूप एक जहरी नागिन के रूप में दिखाया जा रहा है। हाल ही में इन्होने सोशल मिडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाओगे। वैसे इस शो में अदा खान बहुत ही ग्लैमरस लुक में है, पर इन तस्वीरों में उससे भी ज्यादा कहर डाल रही हैं। आइये आपको दिखाते हैं अदा खान की वो तस्वीरें –

मुंबई  में जन्म हुआ है अदा खान का – इन तस्वीरों के साथ इनके बारे में कुछ जानकारी भी दे रहा हूँ। इनका जन्म मायानगरी मुंबई में हुआ है। इनकी उम्र 27 साल हैं।

मॉडलिंग से बनाया अपना कैरियर – अदा खान ने मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत की है। इन्होने टीवी पर अनेक विज्ञापनों में काम किया है।

टीवी की दुनिया में एंट्री की थी 2009 में – अदा खान ने टीवी जगत में 2009 में एंट्री की थी। इन्होने ‘पालमपुर एक्सप्रेस’ सीरियल में काम किया था।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button