Hindi

पूनम पांडे को इस क्लब में दर्शकों के साथ फुटबॉल वर्ल्डकप फाइनल देखने के लिए मिल रहे 1 करोड़

 एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे 15 जुलाई को नेपाल के काठमांडू स्थित एशिया के सबसे बड़े क्लब डेजा वू में फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की स्क्रीनिंग में शामिल होंगी यहां पर वे क्लब मेंबर्स के साथ मैच देखेंगी बता दें कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी रूस कर रहा है और फाइनल मुकाबला 15 जुलाई को फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाएग.

https://www.instagram.com/p/BlKhlmtlctb/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

पूनम पांडे ने इस स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपए की फीस ली है। क्लब के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज श्रेष्ठा ने बताया कि ये उनके लिए खुशी की बात है कि पूनम पांडे उनके क्लब में मेहमानों के साथ फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखेंगी। वहीं, पूनम ने बताया कि वे मैच देखने आने वाली ऑडियंस से मिलेंगी और मैच देखेंगी. इस इवेंट के लिए कुछ पोस्टर भी रिलीज किए गए हैं.

पूनम अपने वीडियो और फोटोज की वजह से हमेशा ही विवादों में रहती हैं. वे कई बार सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो शेयर कर चुकी हैं. 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान पूनम ने कहा था कि अगर टीम इंडिया फाइनल जीतती है तो वे मैदान पर सभी कपड़े उतार देंगी। हालांकि, BCCI ने उन्हें इसकी परमिशन नहीं दी थी.

https://www.instagram.com/p/BkSGLash_DF/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

हाल ही में पूनम पाण्डेय ने  ऐसा बयाँ दिया है जिससे फिर से वो  सुर्खियों में आ गयी थी.  दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है, जिसकी जितनी वाह वाही हो रही ही उतनी ही इसकी आलोचना भी की जा रही है. खैर पलास्टिक पर बैन होना चाहिए या नही ये तो एक अलग मुद्दा हैमगर पूनम पाण्डेय ने जो कहा उसे सुन कर आप भी सन्न रह जायेंगे.

https://www.instagram.com/p/BkIKz9clx5Q/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

पब्लिसिटी लूटने के लिए पूनम ने ट्वीट किया, ‘प्लास्टिक बैन हो गई है. जिसने-जिसने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है वो रास्ते पर ना घूमें ‘

https://www.instagram.com/p/BjQCKOehstD/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

पूनम के ट्वीट करते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘रबर और प्लास्टिक में अंतर होता है तुम्हें नेकेड होने के बजाय थोड़ा पढ़ लेना चाहिए था’

Related Articles

Back to top button