News & Gossip

जाने आमिर खान ने क्यों थूक दिया था माधुरी दीक्षित के हाथ पर

90 के दशक में आमिर खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद किया था . हालांकि दोनों ने ज्यादा फिल्मों में साथ काम नहीं किया. फिल्म ‘दिल’ में दोनों ने शानदार अभिनय किया था और “दीवाना मुझ सा नहीं” साथ में दोनों की आखिरी फिल्म थी. फिल्म ‘दिल’ की शूटिंग के दौरान आमिर ने माधुरी के साथ एक ऐसा प्रैंक किया था जिसे माधुरी शायद ही कभी भूल पाएंगी.

 

माधुरी ने खुद यह किस्सा एक सवाल जवाब सेशन के दौरान बताया था, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने आज तक सबसे नॉटी चीज क्या की है. इस पर माधुरी ने कहा, “मैंने फिल्म दिल के सेट पर हॉकी स्टिक लेकर आमिर खान कौ दौड़ा लिया था क्योंकि उन्होंने मेरे साथ एक प्रैंक किया था.

फिल्म के गाने “खंबे जैसी खड़ी है” की शूटिंग चल रही थी जब आमिर ने दिमाग में एक खुराफाती आइडिया आया. आमिर ने माधुरी को बताया कि वह लोगों का हाथ देखने में बड़े माहिर हैं. यह सुनते ही माधुरी बड़ी उत्साहित हो गईं और उन्होंने अपना हाथ आमिर की तरफ यह कहते हुए बढ़ा दिया कि वह उनका हाथ देखकर उनके भविष्य के बारे में बताएं. इस पर आमिर ने पहले तो उनके हाथ की ओर गौर से देखा और फिर उस पर थूक दिया.

इसके प्रेंक के बारे में आमिर खान भी कई बार अपने इंटरव्यू में कह चुके हैं की वो जिस भी हीरोइन के  हाथ में थूकते हैं उसका करियर बन जाता है.

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button