News & Gossip

बॉक्स ऑफिस : स्त्री के आगे फुस्स हुई देओल फैमिली की फिल्म, राज कुमार राव की फिल्म ने कामये 4 दिन में 40 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर स्त्री की धुंआधार कमाई जारी है. फिल्म चार दिनों में ही साल की कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक करने में कामयाब हुई है. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सोमवार को 10 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अब तक 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

पहले ही वीकेंड पर अपने बजट की भरपाई करने में कामयाब हुई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने अब तक देशभर में 41.97 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने स्त्री को साल की सुपरहिट फिल्म कहा है.

तरण ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि स्त्री की कमाई अनुमान से भी परे निकल चुकी है. चार दिनों में शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म को जन्माष्‍टमी की छुट्टी का भी भरपूर फायदा मिला है

इधर स्त्री की हॉरर कॉमेडी का खुमार दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है और देओल तिकड़ी की प्योर कॉमेडी शुरुआत में ही फुस्स हो गई है.

रिलीज के पहले वीकेंड में देओल फैमिली की ‘YPD फिर से’ 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. ये फिल्म अब तक करीब 7.91 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.

.

Show More

Related Articles

Back to top button