Hindi

छत्रपति शिवाजी के साथ सेल्फी लेकर रितेश देशमुख घिर गये विवादों में, मांगनी पड़ी माफ़ी

रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करने कि वजह से विवाद में घिर गए हैं. दरअसल रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ मिलकर छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक फिल्म बना रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने रायगढ़ किले में जाकर शिवाजी की प्रतिमा के साथ ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जो कि शिवाजी के फॉलोवर्स को आहत कर गईं.

रायगढ़ किले के शाही घर में छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ तस्वीर लेने पर उनके फॉलोवर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इन सभी कलाकरों के लिए कड़ी सजा की मांग की वहीं ये सवाल भी किया की इतनी सुरक्षा होने के बावजूद ये कलाकार प्रतिमा के करीब पहुंचे कैसे?

साथ ही लोगों ने ये भी कहा की शिवाजी महाराज के साथ सेल्फी नही ले सकते क्यूंकि कही लोग उन्हें भगवान मानते हैं और भगवान के साथ सेल्फी नही ली जा सकती.

इस पर रितेश ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के पीछे उनकी मंशा सिर्फ भक्तिभाव थी, फोटो लेते वक्त या वहां बैठने के दौरान हमारे मन में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. इसके बाद महाराज के साथ ली गई फोटो को सोशल मीडिया से डिलीट भी कर दिया.

बता दें ये किला पुरातत्व विभाग की सुरक्षा में हैं.

रायगढ़ प्राधिकरण के अध्यक्ष वाई छत्रपति संभाजी ने इस मामले जांच के आदेश दे दिए हैं. फिलहाल तस्वीर डालने को लेकर एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर आक्रोशित लोगों से माफ़ी भी मांगी है.

Related Articles

Back to top button