जाने क्यों Twitter पर सुश्री नहीं रहीं मायावती, ट्वीट कर खुद किया ऐलान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना ट्विटर हैंडल बदल दिया है. अब उनका ट्विटर हैंडल @sushrimayawati से बदलकर @mayawati हो गया है. इसकी पुष्टि खुद मायावती ने अपने इसी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ही की. उन्होंने एक हफ्ते पहले यानी 6 फरवरी को ही अपना ट्विटर हैंडल बनाया था. अभी उनके ट्विटर पर करीब 84 हजार फॉलोवर हैं.
मेरा ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati था, जो अब @Mayawati हो गया है। धन्यवाद।
My twitter account opened as @SushriMayawati but now it is @Mayawati. Thanks & regards.
— Mayawati (@Mayawati) February 13, 2019
आपने लगवाना है ?
सुसरी— Office of Deshraj sanawer (@Deshsanawer) February 13, 2019
Shushri भी सही ही था ,
कम से कम नाम मे तो ….
चलो नही कहता लोग भड़क जाएंगे।— गजोधर भाई चौकीदार (@gajodhar_123) February 13, 2019
Atleast बैहन जी तो लगा रखना था
— Vijay (@pups1957) February 13, 2019
अच्छा है, आपने सूश्री मायावती से केवल मायावती कर लिया।
बहन मायावती कर लिया होता तो देश के ऊपर आप भी एक बोझ हो जाती।— Ram Pravesh हिन्दू (@PraveshMaury) February 13, 2019
बता दें, बसपा चीफ मायावती आमतौर पर सार्वजनिक मंचों से दूर रहती हैं. अभी तक वह अपनी बात कार्यकर्ताओं, जनता और मीडिया तक पहुंचाने के लिए प्रेसनोट जारी करती थी, लेकिन समय के साथ ही मायावती भी अपडेट हो गई हैं. अब वह भी बाकी दलों के नेताओं की ही तरह ट्विटर पर आ गई हैं. 6 फरवरी को ट्विटर हैंडल बनाने के बाद से ही मायावती अपने आधिकारिक बयान इसके जरिए ही जारी कर रही हैं. मायावती ने अबतक 35 ट्वीट किए हैं और वह किसी भी राजनेता या पार्टी को ट्विटर पर फॉलो नहीं करती हैं.
ट्विटर हैंडल में बदलाव के पीछे मायावती के नाम से बने तमाम पैरोडी अकाउंट जिम्मेदार बताए जा रहे हैं, क्योंकि जब भी कोई ट्विटर पर Mayawati सर्च करता था तो सबसे पहले उनके पैरो़डी अकाउंट ही दिखाई देते थे. जबकि उनका आधिकारिक अकाउंट sushrimayawati के नाम से होने के कारण लोगों को आसानी से नहीं मिल रहा था.