‘मणिकर्णिका’ फिल्म देखने आए दर्शकों को शिवसैनिकों ने पीटा, चिढ़कर बोले -‘ठाकरे’ क्यों नहीं देख रहे
शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’ आज रिलीज हो गई। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब की भूमिका निभा रहे हैं।
दूसरी तरफ रानी लक्ष्मी बाई पर बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ (Manikarnika: The Queen of Jhansi) भी आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं। महाराष्ट्र में दोनों फिल्में एक साथ रिलीज होने से हंगामा हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि फिल्म के एक शो को भी बंद करना पड़ा।
And this is #ShivSena for you. Shiv sainiks create ruckus in Vashi's INOX cinema – They demand posters of #Thackeray film be put. Already they have stopped screening of first show. pic.twitter.com/bdQQafcQWp
— Kirandeep (@raydeep) January 25, 2019
मुंबई में वाशी के आईनॉक्स सिनेमा हॉल के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सुबह के शो को भी रोक दिया गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब बाकी दूसरी फिल्मों के पोस्टर लगाए गए तो ‘ठाकरे’ के पोस्टर क्यों नहीं लगाए?
Grand celebrations at the 4:15 am show of #Thackeray at @CarnivalCine IMAX Wadala @Nawazuddin_S @rautsanjay61 @Viacom18Movies pic.twitter.com/7vMryND6ih
— Fenil Seta (@fenil_seta) January 25, 2019
इसके साथ ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ‘मणिकर्णिका’ देखने आए लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें भगा दिया। शिवसैनिको का आरोप है की जानबूझकर सिनेमा मालिक ‘मणिकर्णिका’ को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं
Shiv Sena workers created ruckus inside the premises of a film theatre in Mumbai as it did not display 'Thackeray' movie poster
Read @ANI Story | https://t.co/hsyNXtHf0Y pic.twitter.com/14dM02EUU2
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2019
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक ‘ठाकरे’ का फ्री शो दिखाया जा रहा है। दहिसर के एक सिनेमाघर में सुबह 10 बजे और शाम 4 बजे के शो को फ्री कर दिया गया। वहीं वसई में भी सुबह 8 बजे का शो फ्री में दिखाने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर प्रदर्शन किया गया।
इससे पहले फिल्म ‘ठाकरे’ को सुबह 4 बजे देखने मुंबई के एक सिनेमाघरों में पहुंचे लोग वहां खुद ‘बाल ठाकरे’ को देख चौंक गए। सिनेमाघरों की एक बड़ी चेन ने मुंबई में ठाकरे फिल्म को लेकर सिनेथॉन रखा है।