News & Gossip

इमरान हाशमी को पब्लिक ने कर दिया चीट,4 दिन में ही ‘वॉय चीट इंडिया’ का हुआ ऐसा बुरा हाल

एक्टर इमरान हाशमी  की लेटेस्ट फिल्म वॉय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है. निर्देशक सौमिक सेन  की फिल्म में इमरान हाशमी  के साथ श्रेया धनवंतरी और स्निग्धा चटर्जी  मुख्य भूमिका में हैं.वॉय चीट इंडिया बीते 18 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये फिल्म देश की शिक्षा व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार की कहानी पर आधारित है। ओपनिंग डे पर वॉय चीट इंडिया की धीमी शुरुआत हुई जिसके बाद वीकेेंड पर भी फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, रविवार तक फिल्म ने कुल 5.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अभी तक वॉय चीट इंडिया को जिस तरह ठंडा रिस्पॉन्स मिला है, अनुमान है कि सोमवार को इसका कलेक्शन 1-1.5 करोड़ के आस-पास रहा।

https://twitter.com/Boxoffice_Today/status/1087598828088410112

रिलीज से पहले फिल्म अपने नाम को लेकर विवादों में घिरी रही। फिल्म का नाम पहले चीट इंडिया था जिस पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई। बाद में मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलकर वॉय चीट इंडिया किया। फिल्म में इमरान हाशमी एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो पैसे लेकर अमीर स्टूडेंट्स को परीक्षाओं में पास कराता है.

वॉय चीट इंडिया का बजट करीब 25-30 करोड़ है। फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार, अतुल कास्बेकर और तनुज गर्ग ने मिलकर इसका निर्माण किया है। वहीं इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म की बात करें तो इसके अलावा वो मर्डर 4 में नजर आएंगे। साथ ही वो नेटफ्लिक्स सीरीज द बार्ड ऑफ ब्लड में भी दिखेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button