24 घंटे के भीतर भूषण कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला का यू टर्न, “पैसे के लिए की थी शिकायत”
भूषण कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने 24 घंटे के भीतर यू टर्न ले लिया है। महिला ने न सिर्फ मुंबई के ओशिवरा थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत को वापस ले लिया है बल्कि पुलिस को ये लिखकर भी दिया है कि ये शिकायत उसने असामान्य मानसिक हालात में दर्ज करा दी थी.
एक चिट्ठी में महिला ने अपना मुकदमा रद्द किए जाने की बात कहते हुए ये भी लिखा है कि भूषण कुमार के चाचा कृष्ण कुमार ने उसके खिलाफ जो एफआईआर लिखाई है उसे भी वह वापस ले लें।
गौरतलब है कि कृष्ण कुमार ने इस महिला के खिलाफ 14 जनवरी को अंबोली थाने में धमकी देने और उगाही करने की कोशिश करने की शिकायत दर्ज कराई थी। यह शिकायत दर्ज होने के 2 दिन बाद ही इस महिला ने ओशिवरा थाने में शिकायत दर्ज करा दी.
https://www.instagram.com/p/Bq4vIQLh3ZW/
टीसीरीज ने इस बारे में गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा है कि महिला ने कृष्ण कुमार को धमकी दी थी कि अगर उसे बताई गई रकम नहीं मिली तो वह कृष्ण कुमार और उनके भतीजे भूषण कुमार को फंसा देगी। ओशिवरा थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस कल से ही इस हाईप्रोफाइल मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी
https://www.instagram.com/p/Bqq8QndBNMc/
जांच में सामने आया है कि इस महिला ने ओशिवरा थाने में शिकायत अपने कुछ मित्रों के उकसाने पर दर्ज की और इन मित्रों ने भूषण कुमार को फोन कर मामले को सुलटाने के लिए मोटी रकम की मांग भी की। पूरा मामला समझ आने के बाद पुलिस ने महिला को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन पोल खुलती देख महिला ने खुद ही अपनी रिपोर्ट वापस ले ली।