Box Office पर भी विक्की कौशल का सर्जिकल स्ट्राइक, उरी की शानदार शुरुआत, पहले दिन इतने करोड़
विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी- सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने उम्मीद से कहीं बढ़ कर पहले दिन ही आठ करोड़ रूपये के अधिक का कलेक्शन किया है.
#2019 begins with a bang… #UriTheSurgicalStrike embarks on a flying start… Should witness growth on Day 2 and Day 3… Fri ₹ 8.20 cr. India biz. #Uri
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी- सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल है l फिल्म ने आठ करोड़ 20 लाख रूपये से ओपनिंग ली है जबकि ट्रेड पंडितों ने तीन से चार करोड़ तक का अनुमान लगाया था। एक सच्ची कहानी और देश प्रेम का जज़्बा दर्शकों को आकर्षित कर गया है। ये विक्की कौशल का अब तक सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन है, लीड रोल के रूप में। वो नए जनरेशन के स्टार हैं, जिन्होंने रणबीर कपूर की संजू में अपने बेहतरीन अभिनय से सबका दिल जीत लिया था.
उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया l