News & Gossip

इस सिंगर के साथ चल रहा है फरहान अख्तर का रोमांस, जाने कहाँ साथ मना रहे हैं छुट्टियां ?

2017 में अपनी पत्नी अधुना अख्तर से अलग होने के बाद फरहान अख्तर का नाम अदिति राव हैदरी से जुड़ा, फिर श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस की खबरें जम कर आने लगीं, ये सभी खबरें अभी थमी भी नहीं थी कि फरहान का नाम शिबानी दांडेकर से जोड़ा जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/BnMCYlbFZW9/?taken-by=shibanidandekar

इस तरह की खबरों को और बल तब मिला जब कुछ तस्वीरें सामने आईं. हाल ही में शिबानी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर डाली. फोटो में शिबानी ने एक पुरुष का हाथ पकड़ा हुआ है और वे पीछे मुड़ कर देख रही हैं. पुरुष का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि फरहान ही हैं.

https://www.instagram.com/p/BnbiQ6eFnms/

दोनों के बारे में खबर है कि ये साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। वे कनाडा में हैं। वहीं से फोटो शेयर किए जा रहे हैं। लगता है कि अब दोनों अपने इस रिश्ते को छिपाना नहीं चाहते हैं.

https://www.instagram.com/p/BmvxsuglRu3/

आपको बता दें की 38 वर्षीय शिबानी सिंगर एक्ट्रेस , एंकर और मॉडल हैं। वे रॉय, शानदार, सुल्तान, नाम शबाना जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button