HindiNews & Gossip

जब निरहुआ की मां ने कहा – इतने पैसे कमाते हो, फिर भी फटी जींस पहनते हो ?

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सुपर स्टार दिनेश लाल यादव कहें या निरहुआ, उनका एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निरहुआ अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। निरहुआ ने अपनी मां के बारे में बताते हुए कहा कि ‘जब मां ने मुझे रिप्ड जींस पहने हुए देखा तो मुझसे पूछा कि बेटा इतना पैसा कमाते हो, फिर भी फटी हुई जींस ही पहनते हो। अपनी मां के इस मासूम से सवाल पर निरहुआ ने मां को बताया कि, ‘मां ये जींस फटी हुई नहीं है बल्कि ये एक डिजाइन है।’ बेटे के इस जवाब पर मां ने फिर दूसरा सवाल किया कि, ‘भला ये कैसा डिजाइन है ?’निरहुआसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी के मशहूर अभिनेता निरहुआ काफी एक्टिव रहा करते हैं और आए दिन अपने वीडियोज और तस्वीरें चाहने वालों के लिए शेयर किया करते हैं।

वीडियो में निरहुआ कहते हैं कि, मैं अभी-अभी शूट से वापस आया हूं। मेरी मां ने जब देखा कि मैंने ये जींस पहना हुआ है तो उन्होंने बड़ी मासूमियत से पूछा कि, बेटा जब तुम इतना पैसा कमाते ही हो तो फटी हुई जींस क्यों पहना करते हो ? न सिर्फ मेरी मां ने बल्कि मेरे गांव में भी कई लोगों ने मुझसे ये सवाल किया कि, आखिर मैं फटी हुई जींस क्यों पहनता हूं ? मैंने उन्हें बताया कि ये फटी हुई नहीं है बल्कि ये एक फैशन ट्रेंड है। अब मैं अपनी मां से और क्या बताऊं ?निरहुआबता दें कि निरहुआ ने ‘निरहुआ चलल ससुराल 3’, ‘निरहुआ चला अमेरिका’, ‘पटना जंक्शन’, ‘वीर योद्धा’, ‘महाबली’ और ‘निरहुआ चलल लंदन’ जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया है।

गौरतलब है कि निरहुआ की आगामी फिल्म ‘बॉर्डर’ ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के डायलॉग लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। जिसमे निरहुआ कह रहे हैं कि, ‘हम तो कब से बैठे हैं ताक में, अगर आदेश मिले तो अब के दीवाली-दशहरा पाक में’ निरहुआ के इस आगामी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी काफी देखा जा रहा है। बता दें कि निरहुआ के इस फिल्म के ट्रेलर को अबतक लगभग 14 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button