Hindi

ब्रेट ली ने भी रीक्रिएट किया अनुष्का शर्मा का वायरल Meme, जिससे हंस पड़े वरुण धवन

अनुष्का शर्मा-वरुण धवन स्टारर फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. मूवी रिलीज से पहले ही अनुष्का पर बने मीम्स की वजह से सुर्खियों में है. मीम्स की पॉपुलैरिटी इतनी है कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रेट ली भी इसे रीक्रिएट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

https://www.instagram.com/p/Bn6Gyyrh65D

वरुण धवन और अनुष्का स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक्ट्रेस तब सरप्राइज हुईं जब बातों बातों में ब्रेट ली ने उनपर बने एक मीम को रीक्रिएट किया. इसे देखकर वरुण और अनुष्का दोनों की हंसी नहीं रुकी. मूवी का एक पोज है जिसमें अनुष्का मुंह पर हाथ रखे गुमशुम बैठी होती हैं, यहीं सीन ब्रेट ली ने दोहराया.

https://www.instagram.com/p/BmsR_sPge5e/

जैसे की आपको मालूम ही है कि, जबसे मूवी सुई धागा का ट्रेलर रिलीज हुआ है अनुष्का पर ढेरों मीम्स बन गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर ऐसे मीम्स बना रहे हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर करते हैं.

https://www.instagram.com/p/Bn8D1XxHdT3/?tagged=suidhaaga

ट्विटर, इंस्टाग्राम पर जैसे सुई धागा की ममता यानि अनुष्का पर बने फनी जोक्स की बाढ़ सी आ गई है. अनुष्का के रोने वाले चेहरे को फोटोशॉप के जरिए हर जगह फिट किया जा रहा है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button