Hindi

मायावती, अखिलेश, केजरीवाल, ममता अब हो जाएं रिटायर : KRK

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के चुनाव रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है और उसकी सीटों का आंकड़ा 330 के पार कर गया है. इलेक्शन रिजल्ट (Election Result 2019) के लगातार आ रहे रुझानों से जहां एक तरफ बीजेपी (BJP) में खुशी की लहर दौड़ रही है, तो वहीं दूसरी और विपक्ष में सन्नाटा छाया हुआ है. चुनाव के नतीजों (Election Result) पर राजनेताओं के साथ ही बॉलीवुड (Bollywood) भी नजर रख रहा है. परिणाम के साथ ही लोग ट्वीट के जरिए अपने विचार पेश कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्युसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी लोकसभा चुनाव 2019 के अब तक के नतीजों में बीजेपी (BJP) की बढ़त पर उसकी तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने (Kamaal R Khan)अपने ट्वीट के जरिए विपक्ष और महागठबंधन पर भी निशाना साधा है.

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1131475668687052801

 

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने चुनाव रुझानों को देखते हुए विपक्ष पर तंज कसा है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपने ट्वीट में कहा ‘अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), मायावती (Mayawati), अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu), इन सभी के लिए मेरी सलाह है कि आप लोग आज ही अपनी रिटायरमेंट घोषित कर दें, क्योंकि भारत की जनता ने आपको पूरी तरह से नकार दिया है. तो अब आप लोगों को कोई अधिकार नहीं है कि आप उनका प्रतिनिधित्व करें…धन्यवाद’. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने चुनावी नतीजों (Election Result) को देखते हुए अपना ट्वीट लिखा, जिसमें वह बता रहे हैं कि भारत की जनता विपक्ष को पूरी तरह से नकार चुकी है, इसलिए उन्हें अपनी रिटायरमेंट आज ही घोषित कर देनी चाहिए.

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election 2019) में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) की जीत पर भी एक ट्वीट किया था, जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया. बीजेपी (BJP) की जीत पर कमाल आर खान ने यह कसम खाई थी कि वह बीजेपी के खिलाफ अब एक शब्द नहीं कहेंगे.

Related Articles

Back to top button