Hindi

मैं अपने देश के ल‍िए जान दे सकती हूं. मेरी इच्छा है कि दुश्मन के इलाके में 50 से 100 बम के साथ जाकर उसे पूरी तरह खत्म कर दूं : राखी सावंत

पुलवामा के जवाब में बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. ऐसे माहौल में तमाम बॉलीवुड सितारे अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ सितारों ने जहां पाकिस्तान पर कार्रवाई का समर्थन किया है और सबक सिखाने की बात कर रहे हैं वहीं तमाम सेलिब्रिटीज शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

विवादों की वजह से मशहूर रहने वाली राखी सावंत ने भी भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “वो जरूरत पड़ने पर देश के लिए मर-मिटने को भी तैयार हैं.” लुध‍ियाना में आयोज‍ित ए‍क इवेंट में राखी ने कहा, पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान में बने आतंकी कैम्प पर पीएम मोदी की ओर से एयरस्ट्राइक करने का फैसला सराहनीय कदम है.”

“मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कह सकती हूं. लेकिन मैं अपने देश के ल‍िए जान दे सकती हूं. मेरी इच्छा है कि दुश्मन के इलाके में 50 से 100 बम के साथ जाकर उसे पूरी तरह खत्म कर दूं. मैं पायलट अभ‍िनंदन की सुरक्ष‍ित देश वापसी का कामना करती हूं.” राखी सावंत ने सोशल मीड‍िया पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का वीड‍ियो शेयर करते हुए पायलट अभ‍िनंदन की वापसी के लिए शुक्र‍िया भी अदा किया.

राखी के साथ लुध‍ियाना इवेंट में मौजूद रेसलर खली ने कहा, “हमारे पीएम मोदी जी इस वक्त जो भी फैसला कर रहे हैं हम सब उनके साथ हैं. वो सही कर रहे हैं. देश सबसे पहले आता है, हम सैन‍िकों के साथ खड़े हैं.”

Related Articles

Back to top button