Hindi

अर्जुन रामपाल के तलाक की वजह बनी ये अभिनेत्री !

शादी के 20 साल बाद अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी बीवी मेहर जेसिया ने एक एक-दूसरे को तलाक दे दिया और हमेशा के लिए अलग हो गए। मीडिया में दोनों के तलाक के कारणों के पीछे कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पिछले दिनों रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को भी इनके तलाक की वजह बताया गया।अर्जुन रामपाल के तलाक की वजहलेकिन फिलहाल 20 साल के पति-पत्नी के रिश्ते में दरार की वजह मॉडल नताशा स्टेनकोविक बताई जा रही हैं। खबरों की मानें तो अर्जुन रामपाल और नताशा की नज़दीकियां काफी बढ़ रही है।

फिल्म ‘बादशाह’ के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ से नताशा को बॉलीवुड में फेम मिला था। ये गाना काफी सुपरहिट रहा था जिसके बाद नताशा को बॉलीवुड में कई बड़े प्रोजेक्ट भी मिलने लगे थे।अर्जुन रामपाल के तलाक की वजहफिल्म ‘सत्याग्रह’ के सेट पर अर्जुन रामपाल से नताशा की मुलाकात हुई थी और फिर इनकी जान-पहचान काफी अच्छी हो गई। फिल्म ‘डैडी’ के सेट पर इनकी जान-पहचान और पक्की हुई मानी जाती है। इसके बाद से दोनों की दोस्ती खूब रंग लाने लगी।

खबरों की मानें तो अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी के तलाक की वजह कोई और नहीं बल्कि नताशा स्टेनकोविक है।

फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ के ‘मेहबूबा’ गाने में भी नताशा नजर आईं। साथ हीं ‘बिग-बॉस’ 8 की एक्स कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं नताशा स्टेनकोविक।अर्जुन रामपाल के तलाक की वजहअर्जुन रामपाल और उनकी वाइफ मेहर ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया था तो इस फैसले को सुनाते हुए उन्होंने कहा था कि, 20 सालों के खूबसूरत सफर को खत्म करने का वक्त है। हम दोनों आगे भी एक अच्छे दोस्त बने रहेंगे और जब भी एक-दूसरे की जरूरत होगी साथ देंगे।

मेहर से अर्जुन रामपाल की शादी साल 1998 में शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम महिका और मायरा है।

Show More

Related Articles

Back to top button