ActressTellywood

32 की हुईं टीवी की चहेती एक्ट्रेस दृष्टि धामी

महज 9 साल की उम्र में अपने एक्टिंग सफर की शुरूआत करने वाली टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी 10 जनवरी को 32 साल की हो गई हैं । दृष्टि ने हालही में अपना 32वां जन्मदिन मनाया । दृष्टि की अज़ीज दोस्त सनाया इरानी ने सोसल साइट पर अपनी इस खास दोस्त को बर्थ डे विश किया ।

दर्शकों की इस पसंदीदा एक्ट्रेस ने वीडियो एल्बम सैयां दिल में आना रे के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी ।

दृष्टि के इस म्यूजिक एल्बम को दर्शकों ने काफी पसंद किया और इसके बाद दृष्टि नें कई मॉडलिंग असाइमेंट्स किए । छोटे पर्दे पर बतौर एक्टर दृष्टि नें स्टार वन के सीरियल दिल मिल गए में काम किया, इस पॉपुलर शो में दृष्टि डॉक्टर मुस्कान के किरदार में नजर आईं और यंही से इस एक्ट्रेस नें छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरूआत की ।

हालाकिं इस सीरियल में दृष्टि का रोल महज एक सपोर्टिंग एक्ट्रेस का था

लेकिन इसके बाद इसी चैनल के शो गीत हुई सबसे पराई में दृष्टि को टीवी और बॉलीवुड एक्टर गुरमीत चौधरी के अपोज़िट फीमेल लीड का ऑफर मिला इसी के साथ ही दृष्टि का करियर पटरी पर चल पड़ा । और इस सीरियल में दृष्टि के किरदार को काफी सराहा गया।

इस सीरियल के ऑफ एयर होने के बाद दृष्टि कुछ समय तक छोटे पर्दे से दूर रहीं और फिर कलर्स के शो मधुबाला एक इश्क एक जुनून में दृष्टि को एक बार फिर बतौर लीड एक्टर मधुबाला का किरदार निभाने का मौका मिला । इस शो में दृष्टि टीवी एक्टर विवियान डिसेना के अपोसिट दिखीं आरके और मधुबाला की केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी सराहा ।

आपको बता दें की फिलहाल दृष्टि स्टार प्लस के शो परदेश में है मेरा दिल में नैना का किरदार निभा रही हैं । वहीं इस शो में उनके साथ टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं । नैना और राघव की जोड़ी को दर्शक बखूबी पसंद कर रहे हैं । दृष्टि एक्टिंग के साथ-साथ एक अच्छी डांसर और एंकर भी हैं ।

बीते साल दृष्टि को एशिया की टॉप  सेक्सीएस्ट महिलाओं की लिस्ट में चौथा स्थान मिला ।

स्माल स्क्रीन पर अपनी दमदार एक्टिंग का जौहर दिखाने वाली दृष्टि नें 21 फरवरी 2015 को मुंबई के बिज़नेस मैन नीरज खेमका से शादी की ।

छोटे पर्दे की इस मशहूर एक्ट्रेस को बॉलीवुड फिल्म सिंघम 2 में काम करने का मौका मिला था लेकिन अपने बिज़ी शेड्यूल के चलते दृष्टि ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया ।

आपको बता दें की दृष्टि टीवी की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी सैलरी सबसे ज्यादा है ।

Show More

Related Articles

Back to top button