Bollywood

22 दिसम्बर को रिलीज़ होगी सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है

बॉलीवुड दंबग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर जिंदा है का दर्शक काफी लंबे समय से बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे थे । हालही में फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आई है सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है ।

सलमान , टाइगर जिंदा है
सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है

 फिल्म के रिलीज़ की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने दी । तरन आदर्श नें सलमान और कैटरीना स्टारर इस फिल्म के रिलीज़ की जानकारी सोशल साइट ट्वीटर पर ट्वीट कर दी ।

 गौरतलब है की कैटरीना और सलमान की साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर नें बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी । फिल्म में कैटरीना और सलमान की जोड़ी को दर्शकों नें बखूबी पसंद किया था । फिल्म के सुपर हिट होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे की जल्द ही फिल्म का सिक्वल आ सकता है ।

फैंस की दिवानगी को देखते हुए सलमान  एक था टाइगर का सिक्वल टाइगर जिंदा है लेकर आ रहे हैं ।

सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है
सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है

लंबे समय बाद दर्शकों को सलमान और कैट की जोड़ी एक बार फिर फिल्मी पर्दे पर देखने को मिलेगी । फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है । एक था टाइगर का डायरेक्शन जंहा कबीर खान ने किया था वहीं टाइगर जिंदा है का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं । अली अब्बास जफर ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी हालही में सोशल साइट ट्वीटर पर दी ।

फिल्म की शूटिंग फिलहाल मोरक्को में चल रही है । ज्ञात हो की  बीते साल कैट की फिल्म बार-बार देखो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखा पाई जिसके बाद से कैटरीना का बॉलीवुड करियर कुछ खास नही चल रहा । मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैट का करियर एक बार फिर पटरी पर लाने के लिए सलमान उनके साथ एक था टाइगर बना रहे हैं । फैंस का मानना है की इस फिल्म के साथ कैट और सलमान की प्रेम कहानी एक बार फिर शुरू हो सकती है । टाइगर जिंदा है की रिलीज़ के साथ ही 22 दिसम्बर साल 2017 में संजय दत्त की बॉयोपिक भी रिलीज़ हो रही है जिसमें रणवीर कपूर मुख्य किरदार में नज़र आएंगे ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button