Hindi

अमिताभ बच्चन का शो ‘केबीसी 10’ इस दिन से होने जा रहा है बंद !

टेलिविजन के पॉप्युलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को अमिताभ बच्चन के फैन्स ही नहीं बल्कि आम लोग भी काफी पसंद करते हैं। इस समय इस गेम शो का 10वां सीजन चल रहा है। इसीलिए समय के साथ यह शो टीआरपी चार्ट में भी धीरे-धीरे ऊपर हो रहा है.

इस बार केबीसी का 10वां सीजन 3 सितंबर 2018 को ऑन एयर हुआ था। इस बार शो की टैग लाइन ‘कब तक रोकोगे’ रखी गई थी. अमिताभ बच्चन ने भी इस शो को आम आदमी के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा था कि एक सामान्य आदमी परेशानियों के बावजूद हमेशा कोशिश करता रहता है। इसीलिए इस शो की टैग लाइन यह रखी गई है.

अब इस पॉप्युलर शो का यह सीजन अपने अंत की तरफ आ रहा है। सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होने वाला शो 23 नवंबर को ऑफ एयर हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस शो के बंद होने के बाद चैनल केबीसी 10 की जगह 2 नए डेली सोप लॉन्च करने जा रहा है। अब देखना है कि केबीसी 10 की जगह इन दोनों सीरियलों को दर्शक कितना पसंद करते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button