ActressBollywoodCelebrity NewsNews & Gossip

2017 में बॉयफ्रेंड के साथ सगाई करेंगी दबंग गर्ल सोनाक्षी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली की सगाई को लेकर हालही में खबरें आईं थीं विराट साल 2017 की शुरूआत में अनुष्का से सगाई करेंगें ।

 

गौर तलब है की विराट और अनुष्का नये साल का जश्न मनाने उत्तराखंड पहुंचे ।

जिसके बाद से मीडिया में लगातार खबरें आ रहीं थी की अनुष्का और विराट 1 जनवरी 2017 को उत्तराखंड में सगाई कर अपने फैंस को सरप्राइस दे सकते हैं ।

लेकिन विराट और अनुष्का की सगाई की खबरों पर उस दौरान रोक लग गई जब अनुष्का नें इस खबर को अफवाह बताया ।

 

बहरहाल अनुष्का और विराट की सगाई की खबरें तो झूठी साबित हुईं ।

लेकिन बॉलीवुड गलियारों से एक और एक्ट्रेस की सगाई की खबरें आ रही है । ये एक्ट्रेस हैं बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा । जी हां ये खबर अफवाह नहीं बल्कि हकीकत है। सोना अपने तलाक शुदा बॉयफ्रेंड बंटी सजदेह के साथ फरवरी 2017 में सगाई करने जा रहीं हैं ।

 

सोनाक्षी और बंटी साल 2012 से रिलेशनशिप में हैं ।

सोनाक्षी और बंटी के अफेयर के चर्चे काफी लंबे समय से मीडिया में चलते रहे हैं,

लेकिन सोना हमेशा ही अपने रिश्ते के बारे में मीडिया से बातें करने से बचती रही हैं ।

सोनाक्षी और बंटी को एक साथ अक्सर कई सोशल इवेंट और पार्टीस में देखा गया था । जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कई सवाल उठ रहे थे ।

 

आपको बता दें की बंटी बॉलीवुड एक्टर दबंग खान के छोटे भाई सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेव के भाई हैं ।

 

बंटी सोनाक्षी से पहले  बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा , नेहा धूपिया, जैसी एक्ट्रेसस के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रह चुके हैं ।

 

 

बंटी की शादी 2009 में क्रिकेटर युवराज सिंह की मैनेजर रह चुकी अंबिका चौहान के साथ हुई थी ।  किन्हीं कारणों से ये शादी ज्यादा दिन तक टिक नही सकी और साल 2012 में अंबिका और बंटी का तलाक हो गया । जिसके कुछ समय बाद ही बंटी और सोनाक्षी के प्यार का सिलसिला शुरू हुआ ।

सोनाक्षी के कुछ करीबी सूत्रों नें सोनाक्षी और बंटी की सगाई के बारे में बात करते हुए बताया की दोनों की सगाई फरवरी 2017 में एक प्राईवेट सेरेमनी के दौरान होगी । सोनाक्षी की मोस्ट अवेटेड फिल्म नूर 21 अप्रैल 2017 को रिलीज़ होगी ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button