Hindi

पी.एम. नरेंद्र मोदी के कट्टर विरोधी हैं ये 4 फिल्मी सितारे

भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यकाल ख़त्म होने के कगार पे है. प्रधानमंत्री के तौर पे उनके कार्यकाल को 4 साल पूरे हो चुके हैं. अब अगले आम चुनाव को एक साल से भी कम का हीं समय बचा हुआ है. चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. जैसा की हम सभी जानते हैं कि राजनीती का रिश्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी काफी पुराना और गहरा रहा है. बॉलीवुड के कई सितारों ने राजनीती में भी अपनी किस्मत आजमाई है और सफलता भी हासिल करि है. वर्तमान में भी कई ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जो कभी फिल्मों में सक्रिय रहा करते थे. खैर यहां आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन सितारों की जो देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर विरोधी हैं. कई बार इन सेलेब्स ने पीएम के खिलाफ खुलेआम बयान भी दिया है.

बॉलीवुड में प्रधानमंत्री के कट्टर विरोधी हैं ये सितारे

  1. स्वरा भास्करस्वरा भास्करस्वरा भास्कर एक बहुत हीं बेहतरीन अभिनेत्री हैं, अपने अभिनय के दम पर स्वरा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. अधिकतर फिल्मों में स्वरा साइड रोले में नज़र आती हैं. सोशल मीडिया के ज़रिये स्वरा भास्कर ने कई बार भारत सरकार और उनकी नीतियों के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकली हैं.

2. प्रकाश राजparkash rajफिल्म ‘वांटेड’ और ‘सिंघम’ जैसी हिट फिल्मों से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले प्रकाश राज ने साऊथ कि फिल्मों में काफी लम्बे समय तक काम किया है. साउथ में वो काफी फेमस रह चुके हैं. लेकिन कहते हैं ना जब इंसान में काबिलियत हो तो सफलता उसके कदम चूमती है. ठीक उसी तरह प्रकाश राज ने भी साउथ कि फिल्मों कि तरह हीं हिंदी फिल्मों में भी अपने दमदार अभिनय क्षमता के दम पर ना सिर्फ सफलता हासिल कि बल्कि बहुत हीं कम समय में लोग उनके एक्टिंग के कायल भी हो गए. मोदी के कट्टर विरोधी सितारों कि लिस्ट में प्रकाश राज का नाम सबसे ऊपर है. मीडिया को दिए अपने एक बयान में प्रकाश राज ने खुलेआम ये कहा था कि, जब से इन्होंने मोदी के खिलाफ बोलने कि शुरिआत कि है इन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया है.

3. अनुराग कश्यपअनुराग कश्यपफिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ जैसी फ़िल्में करनेवाले अनुराग कश्यप भी भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर विरोधी हैं. हमेशा मोदी के द्वारा करवाए गए कामों को लेकर उन्हें अपने निशाने पर रखते हैं. फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में भी वो सरकार से भिड़ते नज़र आये हैं.

4. रिचा चड्डाअनुराग कश्यपअभिनेत्री ऋचा चड्डा को फिल्म फुकरे से शोरत मिली थी, इसके बाद ऋचा ने और भी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. सोशल मीडिया पे आये दिन ऋचा चड्डा प्रधानमंत्री का विरोध करती रहती हैं.

वैसे तो इस दुनियां में ऐसा कोई इंसान नहीं जिसकी हर तरफ सिर्फ और सिर्फ तारीफ हीं हो, चाहे इंसान कितना भी अच्छा क्यों ना हो कुछ ना कुछ खामियां तो हर किसी में होती है. खासकर बात जब किसी राजनेता कि हो तो विरोध करनेवालों कि कमी नहीं होती. अब बात जहां नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री कि हो जिनके देश से लेकर विदेश तक चाहनेवालों कि संख्यां अनगिनत है तो उनके विरोधी भी होने तो लाज़मी ही है. खैर ये सब तो चलता रहता है लेकिन आपकी नरेंद्र मोदी को लेकर क्या सोच है हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Related Articles

Back to top button