Hindi

उर्वशी रौतेला के साथ फोटोशूट के दौरान हुआ कुछ ऐसा, की लोग बोले “जरा सम्भाल के”

हेट स्टोरी 4 में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकीं  खुबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पोज देती नजर आ रही हैं. हालांकि पोज देते हुए उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिरते-गिरते बचीं.

https://www.instagram.com/p/BmbLYO9Bj4z/?taken-by=urvashirautela

 

उर्वशी ने खुद ये विडियो अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, ‘एक्सपेक्टेशन वर्सेज रिएलिटी’ इस वीडियो में उन्होंने काफी हाई हील्स पहनी हुई हैं. इसी कारण उनका बैलेंस बिगड़ जाता है। हालांकि उर्वशी ने ये नहीं सोचा था कि उन्हें इस वीडियो पर ट्रोल कर दिया जाएगा. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन  से ज्यादा लोगों  ने देख लिया है.

https://www.instagram.com/p/Bmkx6qPBEvS/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

उर्वशी खुद को संभालने के बाद खुद पर ही हंसने लगती है. वीडियो देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘गिरती तो और मजा आता.’ वहीं एक यूजर ने इसे उर्वशी को कहा की ‘जरा संभल के’

 

उर्वशी का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button