Hindi

Laila Majnu Trailer: नये कलाकारों के साथ पुराने क‍िरदारों की बेइंतहा मोहब्‍बत की नई कहानी.

बेइंतहा मुहब्‍बत के क‍िस्‍से जब भी जुबां पर आते हैं तो उन क‍िस्‍सों में शाम‍िल होते हैं लैला और मजनूं के नाम। मुहब्‍बत के ल‍िए सारे जमाने से लड़ जाना और साथ जी नहीं पाए तो साथ मर जाना। इतिहास की ये अनोखी दास्‍तां 1976 की फ‍िल्‍म लैला मजनूं (Laila Majnu) में देखी गई थी.

 

अब एक बार फ‍िर डायरेक्‍टर साज‍िद अली इसी कहानी को लेकर पर्दे पर आ रहे हैं. इस फिल्म को लिखा है इम्तियाज अली ने, और प्रोडूस किया है एकता कपूर ने.

 

क‍िरदारों के नाम वही हैं लैला और मजनूं. 7 स‍ितंबर को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज होने वाली इस फ‍िल्‍म का ट्रेलर र‍िलीज हो चुका है, जो काफी दमदार और प्रभावी नजर आ रहा है. इस फ‍िल्‍म से दो नए चेहरे बॉलीवुड की दुन‍िया में कदम रख रहे हैं.

ये हैं फ‍िल्‍म के लीड एक्‍टर अव‍िनाश त‍िवारी और लीड स एक्ट्रेस तृप्‍त‍ि ड‍िमरी. अव‍िनाश मजनूं के क‍िरदार में नजर आएंगे तो तृप्‍त‍ि लैला का रोल न‍िभाएंगी.

Trailer से साफ है क‍ि ये कहानी है कश्‍मीर की ज‍िसमें अव‍िनाश त‍िवारी को तृप्‍त‍ि ड‍िमरी से प्‍यार हो जाता है. शुरुआत होती है एक डायलॉग से- ‘प्‍यार का प्रॉब्‍लम क्‍या है पता है…जब तक उसमें पागलपन न हो, वो प्‍यार ही नहीं है’ दोनों एक दूसरे के प्‍यार में डूबने लगते हैं तभी लैला के पर‍िवार को इसकी भनक लग जाती है और शुरु होती है एक नई कहानी. ये फ‍िल्‍म बहुत खूबसूरत लोकेशंस पर शूट की गई है.

यहाँ देखें ट्रेलर :-

 

 

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button