Hindi

एकता कपूर बोलीं- अटलजी ने भाषण में लिया था ‘बालाजी’ का नाम, दादी ने लगाया था गले

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कितने ऊंचे ओहदे के नेता थे, इसका अंदाजा इससे लगता है कि हर कोई उनसे अपना एक खास कनेक्शन महसूस कर रहा है. कोई उनके साथ अपनी तस्वीरें को याद कर रहा है तो कोई उनके शहर से होने को गर्व का विषय मान रहा है.

टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी अपने बालाजी टेलीफिल्म्स का अटल बिहारी वाजपेयी से खास कनेक्शन बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “बहुत साल पहले अटलजी ने अपने भाषण में सकारात्मक ढंग से बालाजी के नाम का उल्लेख किया था. जब इस बारे में मेरी दादी ने पढ़ा तो उन्होंने मुझे 10 मिनट तक गले से लगाए रखा. अपने नेता को लोग इतना प्यार करते थे. आज मुझे उनके जाने का मतलब समझ आता है. हम आपको याद करेंगे अटलजी. आपकी आत्मा को शांति मिले.”

Show More

Related Articles

Back to top button