News & Gossip

ज़ी सिने अवार्ड 2018 के नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल है ये नाम!

साल 2017 में बॉक्स ऑफिस पर बहुत सी फिल्मे आयी और कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की। साथ ही ऑडियंस के दिल पर भी राज किया। साल 2017 फिल्मों का बहुत ही ज़्यादा कामयाब सफर रहा। बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। और कुछ फिल्मों ने अच्छे खासे पैसे भी बनाये। जैसे की साल को समाप्त होने में कुछ ही दिन बाक़ी है और यह तो आप लोग जानते ही है की अच्छी प्रदर्शन वाली फिल्म, एक्टर्स और एक्ट्रेस को उनकी अच्छे काम के लिए अवार्ड से नवाज़ा जाता है। ज़ी सिने अवार्ड ने नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की है जिस में 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म्स, एक्टर और एक्ट्रेस का नाम शामिल है।

अवार्ड को 4 केटेगरी में रखा गया है। दर्शकों को अपने प्यारे एक्टर और एक्ट्रेस के साथ अच्छे गानों के लिए वोट करना होगा। लिस्ट में जिनके नाम शामिल है वो फिल्म रईस के लिए शाह रुख खान ,टॉयलेट-एक प्रेम कथा के लिए अक्षय कुमार, जुड़वा २ के लिए वरुन धवन और फिल्म काबिल के लिए हृथिक रोशन के नाम हैं। इसके अलावा आयुष्मान खुराना को बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।  बेस्ट एक्ट्रेस की केटेगरी में विद्या बालन और श्री देवी जैसी अनुभवी एक्ट्रेस के साथ आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, कृति सेनोन और ज़ायरा वसीम को भी नॉमिनेट किया गया है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button