News & Gossip

 हिंदी सिनेमा के इन दिग्गज सितारों के पुश्तैनी घर आज भी हैं पाकिस्तान में

जैसा की आपको मालूम है की पाकिस्तान पहले भारत का ही अंग था. 1947 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद कई भारतीय पाकिस्तान चले गये और कई पाकिस्तानी इंडिया आ गये. इंडिया आने वालों में से कई लोगों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने लगे और उन्होंने यहाँ पर अपना एक  बहुत बड़ा मुकाम बनाया, आज हम उन्ही स्टारों की बात कर रहे हैं जिनके पैतृक घर आज भी पाकिस्तान में है.

देवानंद

आप में से बहुत क लोगो को पता होगा की बॉलीवुड के जाने माने स्टार देवानंद  का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और इनके जन्म के बाद इनका पूरा परिवार लाहौर आ गया था पर पार्टीशन के बाद इनका पूरा परिवार भारत आ गया था.

इसके बाद देवानंद  मुंबई में ही बस गये

दिलीप कुमार

युसुफ खान या जिन्हे हम सब दिलीप कुमार के नाम से जानते है उनका भी जन्म पेशावर में हुआ था.आप को बात दे की दिलीप कुमार का पुश्तैनी घर आज भी पाकिस्तान के पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में है.

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना या जिन्हे लोग प्यार से काका के नाम से भी जनते थे कुछ लोगो का मानना है की राजेश  का जन्म पाकिस्तान के बुरेवाल में हुआ था और तो और इन के पिता लाला हिरानंद खन्ना बुरेवाल की एक स्कूल में प्रिंसिपल थे और पार्टीशन के बाद ये अमृतसर आ गए थे.

संजय  दत्त / सुनील दत्त

आप को बात दे की संजय  दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तान के झेल में हुआ था और ये ही नहीं नर्गिस दत्त के पूर्वज रावलपिंडी के हैं. पर सुनील साल 1940 में में भारत आ गए थे बता दे की सुनील जी का घर आज भी पाक में है

शाहरुख  खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख  खान के पिता ताज मोहम्मद भी पाक के रहने वाले है और उनका जन्म भी व्ही हुआ था शाहरुख का का पाकिस्तान से भी एक गहरा रिश्ता है क्योकि उनके पिता का पुश्तैनी घर पेशावर में है जहा पर उनके पिता का बचपन बीता था.

Show More

Related Articles

Back to top button