BollywoodNews & Gossip

बजरंगी भाईजान की छोटी सी मुन्नी का लाइफस्टाइल कुछ ऐसा है, देख कर हो जायेंगे दंग!

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाई जान से चाइल्ड एक्टर के रूप में अभिनय करने वाली मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) को तो आप सब जानते ही है। फिल्म बजरंगी भाईजान में हर्षाली सलमान खान, करीना कपूर और नवाज़ुद्दीन के साथ नज़र आयी थी। हर्षाली ने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से सबको अपना फैन बना लिया था। हर्षाली ने फिल्म में बिना कुछ कहे ही ख़ामोशी से बहुत कुछ बोल दिया। उनके एक्सप्रेशन की खूब तारीफ की गयी थी। फिल्म में तो आपने उन्हें एक सिंपल सी क्यूट सी लड़की के रूप में देखा था मगर क्या आप जानते है की असल ज़िन्दगी में उनका रेहेन सेहेन किस तरह का है?

 

बजरंगी भाई जान की छोटी सी मुनिया का जनम 3 जून 2008 को हुआ था। और मज़ेदार बात तो यह है की घर में भी सब उन्हें मुन्नी ही बुलाते है। हर्षाली अपने माँ काजल मल्होत्रा, पिता विपुल मल्होत्रा और भाई हार्दिक मल्होत्रा के साथ रहती है। हर्षाली को ऑडिशन में आयी हुई 5000 लड़कियों में से चुना गया था। हर्षाली मुंबई के सेवन स्क्वायर अकादमी में पढ़ती है। हर्षाली इंडिया की सबसे प्यारी और फेमस चाइल्ड एक्टर में से एक है। बता दें की इन्होने अपना करियर साल 2014 में ज़ी टीवी के एक शो क़ुबूल है से किया था जो उस समय बहुत ही लोकप्रिय सीरियल हुआ करता था। इसके अलावा उन्होंने कई सारे अड्वॅरटाइस जैसे फेयर एंड लवली, पेयर्स और हॉर्लिक्स में भी काम किया है। हर्षाली को एक फिल्म में अभिनय करने के लिए 4 से 5 लाख रुपए दिए जाते है।

 

हर्षाली को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए अब तक 5 अवार्ड मिल चुके है। स्क्रीन अवार्ड ने उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के ख़िताब से नवाज़ा है। सलमान खान हर्षाली को सबसे खूबसूरत बच्ची कहते है। हर्षाली बहुत ही ज़्यादा बातूनी है। हर कोई हर्षाली को प्यार से पागल कहता है। वह सलमान खान की तरह एक बड़ी सुपरस्टार बनने की इच्छा रखती है।

Show More

Related Articles

Back to top button