BollywoodNews & Gossip

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं विनोद मेहरा के बेटे रोहन

बॉलीवुड के पूर्व एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन इन दिनों करण जौहर की स्टूडेंट तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं । दोनों के रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों लगातार बॉलीवुड गलियारे में चल रही हैं । तारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं वहीं रोहन भी जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आएंगे ।

विनोद मेहरा
विनोद मेहरा

हिंदी सिनेमा के स्वर्गीय एक्टर विनोद मेहरा भले ही अब इस दुनिया में नही हैं लेकिन उनके बेटे रोहन बॉलीवुड में अपने पिता का मुकाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं । रोहन फिलहाल किसी अच्छी स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं । वहीं तारा की अपकमिंग फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर भी जल्द ही रिलीज़ होगी ।

विनोद मेहरा
विनोद मेहरा

धरमा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में तारा सुतारिया के साथ बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ नजर आएंगे । लेकिन फिलहाल तारा अपनी शूटिंग से कुछ वक्त निकालकर रोहन मेहरा के साथ फुर्सत के पल गुज़ार रही हैं ।

कुछ साल पहले ही साउथ अफ्रीका से मुंबई का रूख करने वाले रोहन मेहरा की मुलाकात एक्ट्रेस तारा सुतारिया से साल 2015 में एक पार्टी के दौरान हुई । पहली मुलाकात में ही ये दो दिल मिले और कुछ समय बाद ही इनके अफेयर के चर्चे मीडिया की सुर्खियां बन गए ।

 

बॉलीवुड के नए लव बर्ड्स की लिस्ट में रोहन और तारा का नाम भी शुमार हो गया है । खबरों की माने तो दोनो अपने इस रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं । यही नही तारा कई त्यौहार के मौकों पर रोहन के परिवार से मिलने भी जाती हैं और उनके परिवार के साथ ही दिवाली जैसे फेस्टिवल सेलीब्रेट करती हैं । रोहन का परिवार भी तारा को बेहर पसंद करता है । बीते साल 19 नवंबर को तारा ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया इस दौरान रोहन के परिवार ने खासतौर से तारा के लिए सरप्राइस बर्थडे पार्टी का आयोजन किया जिसे देखकर तारा भावुक हो गईं ।

तारा एक ट्रेंड वैले डांसर हैं वो टीवी शो में बतौर वीजे भी काम कर चुकी हैं वहीं रोहन भी अपने पापा की तरह ही बॉलीवुड में अपने करियर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button