Manikarnika Box Office Collection Day 3: कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की कमाई में शानदार उछाल, कमाए इतने करोड़

कंगना रनौत (की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की पहले दिन की कमाई काफी धीमी रही थी, लेकिन फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर तेज रफ्तार पकड़ ली.
#OneWordReview…#Manikarnika: POWERFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Inspiring movie that has scale and soul… Kangana, take a bow. You’re terrific… First half could be tighter. Second half awe inspiring… Climax brilliant… Power, pride, patriotism – this has it all. #ManikarnikaReview pic.twitter.com/MLRnjBewws— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2019
कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ ने 26 जनवरी के मौके पर 19 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. इसी कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि ‘मणिकर्णिका’ रविवार को भी खूब कमाई करेगी. कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए रविवार को भी धमाका कर दिया. कंगना रनौत की फिल्म ने रविवार को करीब साढ़े 15 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.
#Manikarnika has an excellent weekend… Crosses ₹ 40 cr mark after a sluggish start [Day 1]… Kangana’s biggest opener… Delhi, NCR, UP, Punjab and Rajasthan have performed best… Fri 8.75 cr, Sat 18.10 cr, Sun 15.70 cr. Total: ₹ 42.55 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2019
‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी ‘ ने अबतक 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस बात की बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट द्वारा मिली है. तीन दिन में 42 करोड़ की कमाई करना किसी भी फिल्म के लिए अच्छा माना जाता है. कंगना रनौत को लोग झांसी की रानी के किरदार में देखना पसंद कर रहे हैं.
#Manikarnika crosses $ 1 mn from international markets… Total till Sat [26 Jan 2019]: $ 1.071 mn [₹ 7.61 cr]…
Thu $ 117k
Fri $ 438k
Sat $ 516k
North America [$ 398k] and UAE-GCC [$ 360k] have performed best. #Overseas— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2019
फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में उनके अभिनय की भी तारीफ हो रही है. अब देखना होगा कि कंगना रनौत की मणिकर्णिका’ अपने दूसरे हफ्ते में अपने प्रदर्शन को जारी रख पाती है या नहीं.