Bollywood

सलमान खान और करण जौहर मिलकर अक्षय को बनायेंगे सुपर स्टार

नये साल की शुरूआत के साथ बॉलीवुड में बहुत कुछ नया हो रहा है । दबंग खान और अक्षय कुमार पर नये साल के साथ ही दोस्ती का नया रंग भी चढ़ता दिख रहा है । बॉलीवुड सुल्तान अब बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं ।

 सलमान खान और करण जौहर नें मिलकर ये फैसला किया है की वो अक्षय को अपनी अपकमिंग फिल्म में बतौर लीड एक्टर साइन करने वाले है । इस बात की जानकारी खुद सलमान नें अपने ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट के जरिए दी ।

सलमान कुछ समय पहले अक्की की अपकमिंग तमिल फिल्म 2.0 के टीज़र लांच के मौके पर उनकी जमकर तारीफ कर चुके हैं ।

सलमान नें अक्षय कुमार की इस अपकिंग फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था की अक्षय इकलौते बॉलीवुड एक्टर हैं जिन्होनें पूरे साल में कुछ नया और अलग किया । आपको ज्ञात हो की  साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत के साथ अक्षय 2.0 में एकटिंग करते नज़र आएंगे फिल्म में पहली बार अक्षय नेगेटिव किरदार में दिखाई देगें ।

 

 

गौरतलब है की अक्षय और सलमान  इससे पहले साल 2004 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी और साल 2006 में आई फिल्म जाने मन में एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं । ये दोनों ही फिल्में रोमांटिक कॉमेडी थीं । और दोनों ही फिल्मों में सलमान और अक्षय की जोड़ी को दर्शकों नें काफी पसंद किया था ।

लंबे समय बाद सलमान और अक्षय की दोस्ती के किस्से सलमान की इस अपकिंग फिल्म के साथ ही एक बार फिर शुरू हो गए हैं ।  सलमान और करण जौहर की इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग अनुराग सिंह करेंगे ।

https://twitter.com/karanjohar/status/815958962260611072

फिल्म अगले साल 2018 में रिलीज़ होगी । हालाकिं फिल्म की कहानी क्या होगी और किस पृष्ठ भूमि पर आधारित होगी इस बात का पता अभी नही चल सका है ।  लेकिन सलमान करण और अक्षय तीनों नें एक साथ जिस तरह से ट्वीट कर अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट का खुलासा किया उससे तो यही लग रहा है की फिल्म में कोई न कोई खास बात तो जरूर होगी । सलमान और अक्षय के फैंस को इस अपकमिंग फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है ।

Show More

Related Articles

Back to top button