News & Gossip

सनी लियोन अब प्रिया प्रकाश को हिट कराने वाले डायरेक्टर के साथ करेगी ये काम 

पिछले दिनों एक विडियो खूब वायरल हुआ था जिसमे प्रिया प्रकाश रातों रात पुरे इंडिया में पॉपलर हो गयी. ये विडियो था मलयालमी फिल्म ‘उरू अडार लव’ के एक  सीन से जिसमे लड़की आँख मारती है.  ये आँख मारने वाली लड़की प्रिया प्रकाश आज कल सोशल मीडिया क्वीन है.

https://www.instagram.com/p/Be-0hR9jBqT/?hl=hi&taken-by=priya.p.varrier

प्रिया प्रकाश को इस मुकाम तक पहुँचाने का श्रेय जाता है उनके डायरेक्टर इस फिल्म के डायरेक्टर उमर लुलु को. क्यूंकि उन्होंने ही प्रिया प्रकाश को आंख मारना सिखाया था.

अब मीडिया में खबर आई है की उमर लूलू की अगली फिल्म की हीरोइन सनी लिओन है अब सनी लिओन के बारे में तो आप जानते है की वो आजकल अपनी बायोग्राफी को लेकर चर्चा में है.

 

सनी लिओन भी उम्र लूलू के साथ काम कने को लेकर उत्साहित है क्यूंकि ये सनी की पहली मल्यामी फिल्म है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर फ़िलहाल अपनी प्रिया प्रकाश वाली फिल्म ‘उरू अडार लव’ को रिलीज करवाने की कोशिश कर रहे हैं.

 

आपको बता दें की प्रिया प्रकाश जिस फिल्म की  रिलीज से पहले स्टार बन गयी हो. वो बन कर तैयार है. मगर प्रोडूसरों के आपसी झगड़ों की वजह से रिलीज नही हो पा रही है. अभी जब तक इस फिल्म के  प्रोडूसरों के बीच मसले सुलझ नही जाते तब  तक  ये फिल्म रिलीज  नही हो पाएगी.

 

 

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button