HindiNews & Gossip

सनी देओल की पत्नी जो किसी भी सेलिब्रिटी या स्टार से कम नहीं है, देखिये तस्वीरें !

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनायीं है। घायल, घातक, दामिनी और जीत जैसी फिल्मों में उनके भारी भरकम डायलॉग्स और एक्शन ने उन्हें देखते ही देखते बहुत मशहूर कर दिया था। मगर आज कल वह फिल्मों में कम ही नज़र आते है। सनी देओल को एक समय पर काफी पसंद किया जाता था और आज भी उनके फैंस उन्हें नहीं भूल पाए है। लेकिन अब वह हर तरह की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते है। आप सनी देओल को तो बहुत अच्छी तरह से जानते है मगर क्या आप उनकी पत्नी पूजा देओल के बारे में जानते है? आपको बता दें की सनी सोल का परिवार लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करता है।

सनी देओल की फिम्लों के डाइलॉगे दोहारने से आज भी लोग नहीं थकते। “यह ढाई किलो का हाथ जब किसी पे पड़ता है ना तो आदमी उठता नहीं… उठ जाता है “, सनी का यह डायलॉग तो आपको अच्छे से याद होगा। इसके अलावा उनके दामिनी फिल्म का डायलॉग “मैदान में खुले शेर का सामना करोगे….तुम्हारे मर्द होने की ग़लतफहमी दूर हो जाएगी।” भी काफी लोकप्रिय रहा था। फिल्म दामिनी में जिस तरीके से उन्होंने रोल निभाया वो वाक़ई में लाजवाब था।

 

आप सोशल मीडिया के ज़रिये या किसी और मौके पर सुपरस्टार्स की फॅमिली को देखते ही होंगे मगर सनी देओल के परिवार को आपने शायद ही कभी कही देखा होगा। आज आप उनकी बीवी की कुछ तस्वीरों से रूबरू होने वाले है।सनी देओल की बीवी का नाम पूजा देओल है और उनकी शादी को काफी साल बीत गए है।

उनके बेटे ने भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर ली है। बता दें की उनके दो बेटे है जिनके नाम करन और राजवीर है। सनी के बेटे करन बहुत ही जल्दी ‘पल पल दिल’ के पास फिल्म से अपना बॉलीवुड का सफर शुरू करने वाले है। पूजा देओल बहुत ही सादगी से अपना जीवन बिताती है उन्हें फिल्मों में ज़रा भी दिलचस्पी नहीं है। वह अपने घर ग्रहस्ती सँभालने में व्यस्त रहती है और उन्हें वह अच्छा भी लगता है। पूजा के फेवरेट हीरो में अमिताभ बच्चन और जीतेन्द्र का नाम शामिल है।

आपको यह बात जान कर थोड़ी सी हैरानी होगी की पूजा ‘जट यमला पगला दीवाना ‘ में गेस्ट ऍपेरेन्स रह चुकी है मगर यह बात कोई नहीं जनता है।

Show More

Related Articles

Back to top button