BollywoodNews & GossipUpcoming Movies

फिल्म इंडस्ट्री में आयेशा जुलखा इस फिल्म से कर रही है कम बेक

आयेशा झुलका फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हुआ करता था। उन्होंने अपनी फिल्मों से लोगो पर अपना एक बहुत ही अच्छा प्रभाव छोड़ा है। ‘ जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म में आमिर खान के साथ उनका गाना ‘पहला नशा पहला खुमार’ अब भी लोगों को बहुत पसंद है। उन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी हिट फिल्मे दी है जैसे जो जीता वही सिकंदर, दलाल, मासूम, चची 420 और खिलाडी इत्यादि। वह आमिर खान, मिथुन चक्रबोर्ती, अक्षय कुमार और कमल हसन जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है। कई सालो के ब्रेक के बाद अब वह बॉलीवुड की दुनिया में फिर से नज़र आने वाली है।

जी हाँ! आयेशा बहुत ही जल्द अनिल शर्मा की निर्देशन में बनने वाली फिल्म जीनियस से कम बैक करने वाली है। अनिल शर्मा ने सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ ग़दर फिल्म भी डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में आयेशा, इशिता चौहान की माँ का अभिनय करने वाली है। आयेशा जुलखा अपने अभिनय के लिए बहुत ही मशहूर थी। एक इंटरव्यू के माध्यम से उन्होंने बताया की इस फिल्म के लिए अनिल शर्मा ने उनसे बहुत ही आग्रह किया। इस में उनका चरित्र उम्दा, सूंदर और एक आज़ाद महिला का है। जिसका अपनी बेटी के साथ एक दोस्ती का बहुत ही प्यारा सा रिश्ता भी है। वह बिलकुल भी टिपिकल माँ की तरह नहीं है। और यही वजह है की उन्होंने इस फिल्म के लिए हाँ कहा है।

आने वाली जीनियस फिल्म एक एक्शन और रोमांस पर आधारित फिल्म होगी। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा पहली बार लीड रोल करने वाले है जो की आयेशा की बेटी के लव इंटरस्ट होंगे। हालाँकि इतने लम्बे अरसे बाद वह फिल्म में वापसी कर रही है। उन्हें अपने घर पर वापसी होने जैसा अनुभव हो रहा। आयेशा का कहना है की उन्हें फिर से काम करने में बहुत ही सहूलत हो रही है क्यूंकि उन्हें अपने घर पर वापसी जैसा अनुभव हो रहा है। यह इसी लिए भी है क्यूंकि वह फिर से उन्ही लोगों के साथ काम करने वाली है जिन्हे वह पहले से ही जानती है। जैसा के उनके डिज़ाइनर शाहिद आमिर जो की इस इंडस्ट्री में काफी पहले से है। फिल्म इसी महीने दर्शकों के बिच आने वाली है।

Show More

Related Articles

Back to top button