BollywoodHindiNews & Gossip

वरुन धवन की अगली फिल्म की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल !

डेविड धवन ने वरुन धवन को लेकर सलमान खान की फिल्म जुड़वाँ का रीमेक जुड़वा 2 बनाई थी। वरुण धवन की पिछली फिल्म जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी सफलता हासिल की। वरुन ने सलमान की पिछली फिल्म के गानों पर डांस करके और सलमान की तरह एक्टिंग की कोशिश से सलमान की पिछली फिल्म की याद दिला दी थी। और अपने फैंस का दिल जीत लिया है। सलमान खान ने भी वरुन के काम की खूब तारीफ की थी। बहरहाल वरुण अपनी आने वाली दूसरी फिल्मों पर काम कर रहे है। और वह फिल्मे जल्द ही 2018 में आपको देखने को मिल जाएगी।

वरुन ने करन जोहर की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर फिल्म से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। इसके अलावा उन्होंने मैं तेरा हीरो ,हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, दिलवाले, ABCD 2, और ढिशूम में अभिनय किया है।

वरुन धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा अपने आने वाली एक फिल्म ‘सुई धागा मेड इन इंडिया’ की पहली झलक की फोटो अपलोड की है। उस पिक्चर में वो एक सिलाई मशीन पर बैठे हुए है और आप लोग उसमे उन्हें सिलाई मशीन चलाते हुए देख सकते है। आप ने वरुन धवन की एक्टिंग के अलग अलग साइड्स देखे है। क्राइम और थ्रिलर से भरी फिल्म बदलापुर में उन्होंने एक अलग ही तरह का किरदार अदा किया था। वरुण धवन कॉमेडी रोल्स में अब तक ज़्यादा नज़र आए है। यह फिल्म शरत कटारिया के निर्देशन में बन रही है जिन्होंने दम लगा के हईशा फिल्म बनायीं थी। इस फिल्म में वरुन धवन को अनुष्का शर्मा के साथ आप पहली बार रोमांस करते हुए देखेंगे। इस फिल्म में वरुण एक टेलर का रोल प्ले करने वाले है।

साल 2018 में वरुन धवन की अक्टूबर, सुई धागा :मेड इन इंडिया, ABCD ३, शिद्दत, फाइव और शुद्धि जैसी फ़िल्में परदे पर आ सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button