News & Gossip

रोहन नें स्वामी ओम को मारा थप्पड़ । सलमान ने दी रोहन को ये कैसी सलाह ?

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के घर में आए दिन कोई ना कोई कोन्ट्रोवर्सी होती ही रहती है । इन्हीं कॉन्ट्रोवर्सीज़ के बीच शो में नये साल का  ग्रैंड सेलीब्रेशन भी हुआ ।

इस दौरान सलमान नें रोहन मेहरा को एक अजीबोगरीब सलाह भी दी ।

 

रोहन
रोहन

शो के सबसे विवादस्पद कंटेस्टेंट स्वामी ओम अपनी उटपटांग हरकतों से घर वालों को गुस्सा दिलाते रहते हैं । वहीं स्वामी ओम और रोहन का हमेशा ही छत्तीस का आंकड़ा चलता है । बिग बॉस नें हालही में सभी घर वालों को एक टास्क दिया था । टास्क के दौरान रहोन और स्वामी का झगड़ा हो गया ।

रोहन को इस दौरान इतना गुस्सा आया की उन्होनें स्वामी ओम को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया । जिसके लिए रोहन को बिग बॉस नें शो के पूरे सीज़न के लिए नोमीनेट कर दिया । इस बात से खफा रोहन नें बिग बॉस के घर से बाहर जाने की अपील की तो रोहन को समझाने के लिए खुद सलमान को  आगे आना पड़ा ।

दरअसल नये साल का जश्न पूरी दुनिया के साथ- साथ बिग बॉस के घर पर भी मनाया गया । नये साल के जश्न के दौरान बिग बॉस के होस्ट सलमान घर के अंदर गए । और सभी घर वालों से मिले इस दौरान घर के सदस्यों के लिए कई तरह के प्रोग्राम्स का आयोजन भी किया गया था ।

 

घर वालों को ये डर सता रहा था की बीते दिनों घर में जो कुछ भी हुआ सलमान उसे लेकर घर वालों को फटकार लगाएंगे ।

 

खास कर रोहन नें टास्क के दौरान ओम स्वामी के साथ जो किया था उसके लिए सलमान रोहन को फटकार लगाएंगे ।

 

लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नही हुआ सलमान नें रोहन को बड़े ही प्यार से समझाते हुए उन्हें ऐसे मौकों पर शांत रहने को कहा ।

सलमान नें रोहन से कहा की स्वामी ओम टास्क के बीच इस तरह की हरकत जान बूझ कर करते हैं ताकी घर वालों को गुस्सा आए । ऐसे मौके पर गुस्सा होने की बजाय शांति से टास्क पूरा करने की जरूरत होती है । सलमान नें रोहन से भी कहा की कांट्रोवर्सी क्रिएट करना बाबा का काम ही है

उनकी भलाई इसी में है की रोहन बाबा की बेफजूल बातों पर ध्यान ना देकर अपने  टास्क को शांतिपूर्णं तरीके से पूरा करें ।

Show More

Related Articles

Back to top button