BollywoodNews & Gossip

अभिषेक बच्चन का साजिद पर निशाना, हॉउसफुल ४ में नहीं रहे अभिषेक

अभिषेक बच्चन साल २०१६ में हाउसफुल ३ के बाद अब तक किसी फिल्म में नज़र नहीं आए है। २०१६ मे साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनी फिल्म हाउसफुल ३ में उन्होंने अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ काम किया था। फिल्म में जैकलिन फर्नॅंडेज़, नरगिस फखरी और लिसा ने अभिनेत्री की भूमिका निभाई थी।

बता दें, फिल्म का अगला भाग जल्द ही आने वाला है जो की फिर से दर्शकों को हँसा हँसा कर लोट पॉट कर देगा। मगर इस बार अभिषेक बच्चन इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। आशा की जारही है की हॉउसफुल ४ में इस बार अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम और अर्जुन रामपाल अदाकारी करते दिखेंगे। इस बात पर अभिषेक, साजिद से थोड़े नाराज़ है और वह कोशिश कर रहे है की साजिद उन्हें इस बार भी अपनी फिल्म में कास्ट कर लें। अभिषेक बच्चन ने साजिद पर निशाना कसा है की उनकी आने वाली फिल्म हॉउसफुल ४ से उन्हें क्यों हटा दिया गया है। फिल्म साल २०१९ के दिवाली के मौके पर आने वाली है।

उनकी आने वाली फिल्म की लिस्ट में हेरा फेरी ३, गुलाब जामुन, सनक, धूम रीलोडेड, जैसी फिल्मे शामिल है। जो की साल २०१७, २०१८ और २०१९ में आएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button