News & Gossip

भारत के बाद सलमान खान के साथ किक 2 में भी काम करेंगी द‍िशा पाटनी !

द‍िशा पाटनी ने 2016 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ “एमएस धोनी : दि अनटोल्ड स्टोरी के साथ एक्टिंग कर‍ियर की शुरुआत की थी. फिल्म को बॉक्स ऑफ‍िस पर जबरदस्त सफलता मिली. द‍िशा का रोल फिल्म में भले ही छोटा था, लेकिन उनके काम को सराहा गया. इसके बाद द‍िशा बागी 2 में नजर आईं और इन‍ द‍िनों सलमान खान संग भारत में एक अहम रोल कर आरही हैं.

https://www.instagram.com/p/BsUzOs0lkjM/

लेकिन र‍िपोर्ट्स की मानें तो द‍िशा के हाथ एक और बड़ा मौका लगा है. उन्हें सलमान के अपोज‍िट किक 2 में कास्ट किया गया है. द‍िशा के लिए भारत एक बड़ा प्रोजेक्ट है. इसमें वो अपने स्टंट सीन भी खुद कर रही हैं. द‍िशा के कई वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो चुके हैं. अब द‍िशा को सलमान के अपोज‍िट बतौर एक्ट्रेस कास्ट किए जाने की चर्चा निश्चित ही उनके लिए बड़ा मौका है.

https://www.instagram.com/p/Bsh7ujGlwMm/

 

वैसे सलमान की फिल्म क‍िक 2014 में आई थी. फिल्म हिट थी.

Show More

Related Articles

Back to top button