Bigg BossNews & Gossip

बिग बॉस 11- मोना के मुताबिक जानिए कौन हो सकता है बिग बॉस सीजन का अगला विजेता !

बिग बॉस के रियलिटी शो में आप को कई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज देखने को मिलती ही रहती है। चूँकि यह एक रियलिटी बेस शो है तो भला इस में कोई भी चीज़ या बात नार्मल कैसे हो सकती है। बिग बॉस के घर में आये दिन किसी न किसी बात को लेकर घर वाले आपस में लड़ते दिखाई देते है तो कभी एक दूसरे के ग़म में शामिल होते नज़र आते है। जहाँ अपने घर वालों से मिलकर कुछ सदस्य उदास हुए तो कुछ ने हंसी ख़ुशी ये टास्क पूरा किया। हाल ही में यह बात लीक हो गयी है की बिग बॉस 11 में इस बार कौन जीतने वाला है !

मोना लिसा बिग बॉस 10 के घर की मेंबर रह चुकी है। और एक इंटरव्यू के द्वारा उन्होंने ऐसी बात कही है जिसे जान कर आप थोड़े हैरान हो जायेंगे। हैरान करने वाली ही बात है की फिनाले आने से पहले किसी को बिग बॉस के विनर का नाम कैसे पता चल गया। हालाँकि मोना लिसा ने स्पष्ट रूप से यह तो नहीं कही मगर उन्होंने ने बातों ही बातों में बिग बॉस के अगले विनर की तरफ इशारा कर दिया है।

आप को बता दें की मोना लिसा अपनी आने वाली फिल्म प्रेमग्रंथ की शूटिंग कर रही है। और जैसे बिग बॉस के हर एक्स कंटेस्टेंट से यह बात पूछी जाती है की उनके अनुसार बिग बॉस का अगला विजेता कौन हो सकता है ठीक उसी तरह से मोना से भी यह बात पूछी गयी है। तब मोना ने कहा की इस बार शिल्पा शिंदे जीत सकती है। इसके अलावा विकास गुप्ता भी खेलने में कुछ कम नहीं है वह शो पर शिल्पा को टक्कर दे सकते है। क्यूंकि हर कोई विकास के दिमाग की तारीफ करते हुए उन्हें मास्टरमाइंड कहता है।

अब यह तो आने वाले एपिसोड्स और फिनाले से ही पता चलेगा की विजेता का ख़िताब किसको मिलेगा। बिग बॉस की लेटेस्ट जानकारी के लिए जुड़े रहिये हमारे पेज से और हमे अपने कमेंट के द्वारा आप अपनी राय भी दे सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button