Bollywood

प्रियंका चोपड़ा: मुझे बुरा होना बहुत पसंद है

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। 2015 में प्रियंका ने हॉलीवुड में ‘क्वांटिको‘ सीरियल से कदम रखा और अब वो बहुत ही जल्द ‘बेवॉच’ फिल्म में नज़र आनेवाले है। हालही में प्रियंका ने ये कहकर सबको शॉक कर दिया की उन्हें नकारात्मत किरदार निभाना पसंद है।
pc-2आपको बता दे की ‘बेवॉच’ फिल्म में प्रियंका ने विक्टोरिया लीड्स नाम का एक नेगेटिव किरदार निभाया है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर सेठ गॉरडन को टैग करते हुए कहा, “लगता है कि मुझे बुरा होना बहुत पसंद है।”

pc

प्रियंका फिलहाल अपने शो ‘क्वांटिको’ सीरियल के सीजन 2 की शूटिंग में व्यस्त है। इस शो में प्रियंका एलेक्स परिष का रोल निभाती नज़र आएँगी। ‘बेवॉच’ फिल्म में हॉलीवुड के सितारों ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रोन मुख्य भूमिका निभा रहे है।

 PC-1

Show More

Related Articles

Back to top button