BollywoodNews & GossipTrending

पद्मावती- एक्ट्रेस सुरक्षा पेटिशन पर कंगना ने साइन करने से इंकार कर दिया

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती जहा विवादों में घिरी हुई है वही उसे बॉलीवुड के दिग्गज सेलिब्रिटीज का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म को लेकर जो विवाद था की इस फिल्म में रानी पद्मावती के इतिहास के साथ छेड़ छाड़ हुई है। फिल्म को काफी पहले ही रिलीज़ होने से रोक दिया जा चूका है। इसी लिए फिल्म के मेकर्स ने एक्ट्रेस की सुरक्षा केl लिए एक पेटिशन बनाया है और काफी सारे लोगो ने इस पर साइन करके पद्मावती को अपना समर्थन दिया है। जिनमे जाया बच्चन, शबाना आज़मी, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट , विद्या बालन, और अनुष्का शर्मा शामिल है। लेकिन बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने इस पर साइन करने ने इंकार कर दिया है।

कंगना रनौत के इंकार से फिल्म इंडस्ट्री सकते में है की उन्होंने साइन करने से मना क्यों कर दिया है। सबसे पहली चीज़ यह है की दीपिका उनकी कोई खास दोस्त नहीं है और दूसरी बात जब वह ह्रितिक रोशन से लीगल फाइट लड़ रही थी तब उनकी सहायता के लिए कोई आगे बढ़ कर नहीं आया था। कंगना रनौत के इस इंकार से शबाना आज़मी इस बात से झिँजाला गयी है।

दीपिका और कंगना जैसी महान अभिनेत्रियों के बिच एक ठंडी जंग छिड़ी हुई है। दरअसल जब दीपिका पादुकोण को हैप्पी न्यू ईयर के लिए अवार्ड दिया गया था तब उन्होंने वो अवार्ड कंगना को क्वीन फिल्म में अच्छा प्रदर्शन देने के लिए समर्पित कर दिया था। जिस से कंगना को बहुत बुरा लगा था की अगर उन्हें उनकी फिल्म के लिए सराहना ही था तो वो खुद उनसे आकर कह सकती थी उन्हें इस तरह सार्वजानिक तौर से करने की आव्यशकता नहीं थी। मज़ेदार बात तो यह है की कंगना भी इस समय रानी लक्ष्मीबाई, मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झाँसी पर अदहारित एक ऐतिहासिक डरामे की शूटिंग में व्यस्त है। और इस फिल्म में दिपिका के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पंड्या अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे है।

Show More

Related Articles

Back to top button