News & GossipTellywood

टीवी सितारों नें खास अंदाज़ में किया नये साल का स्वागत

नये साल का जश्न आम लोगों नें ही नही बल्की टीवी सितारों नें भी खूब धूमधाम से मनाया ।

टीवी सितारों नें खास अंदाज़ में किया नये साल का स्वागत
टीवी सितारों नें खास अंदाज़ में किया नये साल का स्वागत

मौनी रॉय से लेकर दिव्यांका, आशा नेगी,अनिता हसनंदानी निया शर्मा समेत छोटे पर्दे के सितारों ने बेहद ही कास और अलग अंदाज़ में साल 2017 का वेलकम किया ।

टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय नें नये साल का जश्न शानदार तरीके से मनाया मौनी नें तारों भरी रात में कंदिल जलाकर से खुले आसमान में छोड़ कर आने वाले नये साल का स्वागत किया इस दौरान ब्लैक कलर की ड्रेस में मौनी बेहद खूबसूरत दिखीं ।

टीवी की दुनिया समेत एशिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब हासिल करने वाली निया शर्मा भी नये साल के रंग में रंगी नज़र आईं । निया नें समुंदर के किनारे खूबसूरत बीच पर महिलाओं के साथ नया साल सेलीब्रेट किया । इस दौरान निया नें रेड कलर की शार्ट टॉप और हॉट पैंट पहन रखी थी जिसमें निया बेहद ही हॉट और खूबसूरत लग रही हैं निया नें इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल साइट इंस्टाग्राम पर  शेयर की हैं जो निया के फैंस के बीच बखूबी पसंदी की जा रही हैं ।

वहीं  नये साल की पार्टी के लिए ये हैं मोहब्बतें की शगून यानी अनीता हसनंदानी अपने पति रोहित और रमन भल्ला यानी करण पटेल अपनी पत्नी अंकिता के साथ भी ऐम्स्टर्डैम पहुंचे जंहा पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी और ऋत्विक धंजानी नें भी ये हैं मोहब्बतें टीम को ज्वाईन किया ।

गौरतलब है की ये हैं मोहब्बतें टीम की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी हालही में अपने पति विवेक दहिया के साथ न्यू ईयर सेलीब्रेट करने यूरोप पहुंची हैं ।

दर्शकों के ये चहेते टीवी सेलेब नें नये साल के जश्न के साथ फॉरेन टूर में  कड़ाके की सर्दी को भी खूब इंजॉय किया ।

टीवी सेलेब्स की इस न्यू ईयर सेलीब्रेशन की लिस्ट में बिग बॉस शो की पार्टिसिपेंट करिष्मा तनना भी पीछे नहीं रहीं करिश्मा नें भी अपने न्यू सेलीब्रेशन की तस्वीरें सोशल साइट पर पोस्ट की हैं । इन फेवरेट सितारों की तस्वीरें सोशल साइट पर इन दिनों काफी तेजी से फैंस के बीच वायरल हो रही हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button