HindiNews & Gossip

टाइगर श्रॉफ की हेरोईन कर रही है एक टॉप क्रिकेटर को डेट, जानिए कौन है ?

टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के जरिये एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था फिल्म फ्लॉप हो गई और निधि का करियर वैसी रफ्तार नहीं पकड़ पाया जैसी कि उम्मीद थी

इस समय निधि के पास दो फिल्में हैं, एक हिंदी में और दूसरी तेलुगु में वे अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं, लेकिन इस समय दूसरे कारणों से चर्चा में हैं.

बताया जा रहा है कि निधि भारतीय क्रिकेटर के.एल. राहुल को डेट कर रही हैं. निधि और वे डिनर पर कई बार साथ देखे गए.

आईपीएल के दौरान दोनों कई बार मुंबई में साथ देखे गये, यहाँ तक निधि के.एल राहुल के मैच देखने भी गयी थी.

हालाँकि दोनों का कहना है की वो सिर्फ दोस्त हैं. साथ में घूमते फिरते हैं मगर दोनों के बीच कोई रोमांस नही है.

खैर कुछ भी हो दोनों के बीच हम तो यही चाहेंगे दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में सफल हों

Show More

Related Articles

Back to top button