HindiNews & GossipTellywood

जैकलिन के दिवाने हुए सलमान, बिग बॉस के सेट पर सलमान के सामने क्यों शरमाने लगीं जैकलीन

बिग बॉस पर दिखा झलक का जलवा, मौका था कलर्स के रियलिटी शो झलक दिखला जा के ग्रैंड फिनाले का इस डांस रियलिटी शो के जजेस और पार्टीसिपेंट्स बिग बॉस 10 के सेट पर झलक दिखला जा का प्रमोशन करने पहुंचे । सेट पर सलमान नें जैकलिन की हिंदी का टेस्ट कुछ इस अंदाज़ में लिया की जैकलिन सबके सामने शरमा गईं ।

झलक दिखला जा सीज़न 9 की पूरी टीम झलक के ग्रैंड फिनाले का प्रमोशन करने बिग बॉस के सेट पर पहुंची थी । इस दौरान बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने जैकलिन की हिंदी की तारीफ करते हुए कहा की झलक में आने के बाद आपकी हिंदी काफी अच्छी हो गई है ।

इतना ही नहीं सलमान नें जैकलीन की हिंदी का टेस्ट लेने के लिए उन्हें कहा की किसी कंटेस्टेंट को डांट कर दिखाओ । जैकलिन नें फीलिंग्स के साथ कहा की आपका प्रदर्शन पूरी तरह से निराशाजनक रहा । इस दौरान जैकलिन अपने डायलॉग बोलनें में इस कदर खो गईं की उनके हांथ में लिखे हुए शब्द सलमान को दिखाई दे गए । बस फिर क्या था सलमान नें जैकलिन की जमकर खिचाई की ।

जैकलीन के हांथ में सलमान नें स्क्रिप्ट का डायलॉग देख लिया और जैकलिन का हांथ खोलने लगे जैकलीन भी कहां हार मानने वाली थी जैकलिन ने भी कसकर मुठ्ठी बांध ली, सलमान जैकलिन की मुठ्ठी खोलने की कोशिश कर रहे थे । सलमान  खान जैकलिन से बार-बार कह रहे थे की कैमरे के सामने हांथ खोलो ।

जैकलीन ने जब हाथ नहीं खोला तो सलमान नें जबर्दस्ती जैकलीन का हांथ कैमरे के सामने खोल कर दिखाते हुआ कहा देखो इसे मेहनत और लगन कहते हैं जैकलीन कितनी मेहनती हैं इस बात को आपको बखूबी देख सकते हैं । सलमान के ऐसा कहते ही जैकलिन शरमा गईं ।

 

वैसे आपको बता दें की जैकलिन और सलमान की फिल्म किक में जैकलिन की एक्टिंग की लोगों नें काफी तारीफ की वहीं सलमान और उनकी  ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री को भी पर्दे पर बखूबी सराहा गया । सलमान और जैकलिन एक साथ जल्द ही एक और अपकमिंग हिंदी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे ।

जी हां सलमान और जैकलिन की फिल्म किक को मिली अच्छी सक्सेस के बाद सलमान और जैकलिन जल्द ही किक 2 में दर्शकों का मनोरंजन करते दिखाई देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button